Subscribe Us

SINGRAULI- चंदौली शराब दुकान में बिक रही हर ब्रांड की शराब,शराबियो का लगता है जमावड़ा

 आबकारी अमला बेखबर,पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल



शराब ठेकेदार की मनमानी..कौन करेगा कार्यवाही..?

अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 मई तक जनता कर्फ्यू का आदेश जारी किया है। इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की अनुमति है ऐसे में एक बात समझ में नही आती की ये शराब कब से आवश्यक वस्तुयों की गिनती में आने लगी। सुनकर थोड़ी हैरानी होगी की जयंत चौकी अंतर्गत सिम्पलेक्स बस्ती के चंदौली विदेशी शराब दुकान में शराब की बिक्री की जा रही है। सामने से दुकान शील होने के उपरांत भी शराब की बिक्री पीछें से की जा रही है। और शराब के शौक़ीन लॉक डाउन में भी शराब का लुप्त उठा रहे है। जिससे एक बात तो समझ में आती है कि शराब ठेकेदार को नियम कानून का       तनिको भी खौफ नही है।


सामने से दुकान बंद,पीछे से चल रहा खेल

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए 1 मई तक के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन लगाया गया है। जिसमे शराब की दुकानें भी बंद है। लेकिन जयंत के चंदौली स्थित शराब दुकान को पीछे से खोलने के लिए न जाने कहा से आदेश आया है। सूत्र बताते है कि दिवाकर सिंह नामक व्यक्ति का संरक्षण है। अब देखना यह होगा की जिला प्रशासन ऐसे लोगो पर क्या कार्यवाही करता है।



आबकारी अमला बेखबर,पुलिस भी मौन..?

चंदौली स्थित शराब दुकान में सूत्र बताते है की शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है लेकिन उक्त पुरे मामले के बारे में जब जिम्मेदार आबकारी अमले से सवाल पूछा जाए तो शायद जबाब यही रहेगा की मेरे संज्ञान में नही है आपने जानकारी दी है मैं दिखवाता हु,यदि ऐसा हुआ तो कार्यवाही होगी। इसके बाद इतिश्री। समझ नही आता ऐसे लोगो पर कार्यवाही कौन करेगा..? पुलिस है कि सब जानते हुए भी न जाने क्यों चुप है । लिहाजा आसपास के लोगो में तरह तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। अब देखना यह होगा की अनोखी आवाज़ के खबर के बाद आबकारी अमला नींद से उठता है अथवा ऐसे ही अंधेर गर्दी का आलम चलता रहता है..?