Subscribe Us

Singrauli- कोरोना महामारी का फायदा उठा रहा गोपाल डेयरी,दुगने दाम पर बेच रहा सामग्री



ऐसे मुनाफाखोरों पर कौन करेगा कार्यवाही...? ग्राहको की मजबूरी का उठा रहा फायदा


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण जिलें में 23 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है। घबराहट में लोग सामान खरीद कर अपने घरों में रख रहे हैं। ताकि आने वाले दिनों में परेशानी ना हो। इस मौके का फायदा उठा कर दुकानदार मनमानी करने लगे हैं। और ग्राहकों से मनमानी तरीके से वसूली की जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला बैढ़न के अम्बेडकर चौक से 100 मीटर की दुरी पर स्थित दुकान गोपाल डेयरी का आया है। जहां दुकान के संचालक कोरोना काल में भी लालच करने से बाज नही आ रहें है। और ग्राहकों से मनमाने तरीके से दाम वसूल रहे हैं। और ग्राहकों से सवाल करने पर गर्मजोशी से बात करने पर उतारू हो जाते हैं। 


लॉकडाउन में खुली रहती है दुकान,कर्फ्यू का उल्लंघन




कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लॉक डाउन है। लेकिन कुछ दुकानदार इसका भरपूर फायदा उठा रहे है। जिलें में कोरोना का बढ़ता ग्राफ चिंताजनक है। वहीं दूसरी तरफ गोपाल डेयरी के संचालक ग्राहकों से प्रिंट रेट से ज्यादा दामों पर बिक्री कर ग्राहकों की फजीहत बढ़ा रहे हैं। जिससे ग्राहकों में भारी रोष व्याप्त है। साथ ही लॉक डाउन में भी चोरीं-छिपे लोगों का जमावड़ा लगा कर सामानों की बिक्री की जाती है।


घर बैठे करें शिकायत,गोपाल डेयरी हो शील


लॉक-डाउन में लोगों द्वारा आये दिन दुकानदारों पर काला बाजारी की शिकायत जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिससे जिला प्रशासन ने भी कालाबाजारी कर रहें दुकानदार के खिलाफ शिकायत के लिये हेल्प लाइन नम्बर पर ग्राहक दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं। जिससे गोपाल डेयरी के संचालक सहित अन्य दुकानदार जो संकट की घड़ी में काला बाजारी कर रहे हैं। उनके पर भी उचित कार्यवाही हो।