सिंगरौली। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भले ही लॉक डाउन लगाया गया है लेकिन यह संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा है। आज 255 व्यक्ति संक्रमित हुए वही 2 लोगो की मौत हो गई।
235 कोविड पॉजिटिव मरीजों ने जीती कोरोना से जीती जंग। वही आज जिले में मिले 255 कोविड पॉजिटिव केस आये सामने।
अब जिले में कुल एक्टिव-895, आज हुई 2 मौत कुल मौतें-39 आज दिनाँक तक कुल पॉजीटिव आँकडे-3648