Subscribe Us

सिंगरौलीवासियो के लिए राहत भरी खबर,आज कोरोना से किसी व्यक्ति की नही हुई मौत

 

अनोखी आवाज न्यूज़ डेस्क सिंगरौली। सिंगरौली जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार लगातार कहर बरपा रही है। स्वास्थ्य विभाग सिंगरौली द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में आज 193 नए करुणा कोरोना संक्रमितो की पहचान हुई. जबकि 113 कोरोना संक्रमित आज स्वस्थ हुए. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 113 कोविड पॉजिटिव मरीजों ने जीती कोरोना से जंग–आज जिले में मिले 193 कोविड पॉजिटिव केस ,अब जिले में कुल एक्टिव-1155, कुल मौतें-39 आज दिनाँक तक कुल पॉजीटिव आँकडे–3841.