Subscribe Us

SINGRAULI-भाजपा नेत्री के घर मे दिन के उजाले में लाखों की चोरी

 लगातार चुनौतियों से घिरते दिख रहे नए प्रभारी,पुलिस का ढुलमुल रवैये आया सामने



नोखी आवाज सिंगरौली। जयंत से आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी की रिपोर्ट जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत चोरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बदलतें समय के साथ-साथ चोर भी निर्भीक होकर पुलिस को खुली चुनौती देकर दिन के उजाले में ही हाथ साफ कर रहे है। ज्ञात हो कि  इसके पहले भी जयंत क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा आज तक नहीं हो सका था जहाँ एक बार फिर चोरों ने प्रभारी को चुनौती दे डाली। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत C-3  में चोरों ने सूने आवास में लगे ताला को चटका कर नकदी लेकर चलते बने।सूचना मिलते ही जयंत पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कई एंगल से जांच में जुटी गई।लेकिन चोरों का सुराग अभी तक नही लग सका है।

भाजपा नेत्री के घर दिन के उजाले में लाखों की चोरी

जयंत में चोरी का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो-चार दिन के अंतराल में चोर पुलिस को चुनौती देकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं। और जयंत पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ FIR . करने में उलझी रहती हैं। जानकारी के अनुसार जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सी-3  में अरुण यादव एनसीएल में  इजीनियरिंग के पद पर पदस्थ हैं। वहीं पत्नी भाजपा की वरिष्ठ नेत्री भी है। जिनके आवास पर मंगलवार को चोरों ने घर में रखे 3 लाख नकद लेकर फरार हो गए। चोर  चौकी प्रभारी के अभिमन्यु द्विवेदी की लगातार मुश्किले बढ़ा रहे है अब देखना यह होगा कि आखिर श्री द्विवेदी ऐसे निर्भीक चोरों को कब तक पडकने मे सफल हो पाते है।



उम्मीदों पर फिरा पानी,डॉग को नहीं मिला सुराग 

दिन के उजाले में बड़ी चोरी की घटना सुनते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मौके पर विन्ध्यनगर थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी पहुँच कर जांच करने के आदेश दिए है। वही सत्तापक्ष के नेत्री के घर में बड़ी चोरीं की बात सुनतें भी जिले के पुलिस हरकत में आकर तमाम प्रयास कर रही है। शातिर चोरों का सुराग लगानें के लिए जिला मुख्यालय से डॉग स्कॉट को भी बुलाया गया। जिससे उम्मीद जगी कि चोरों तक पहुंचने में आसानी होगी। लेकिन डॉग भी चोरों के शातिराना अंदाज के आगें फेल हो गया। जिससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयी है। हाई-प्रोफाइल चोरीं होनें के कारण पुलिस तेजी से जाँच में जुटी है। अब देखना यह होगा कि अज्ञात चोरों के गिरेबान तक कब तक पुलिस पहुचती है।