Subscribe Us

SINGRAULI- किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने किसानों के खातों में 1600 करोड़ रूपये






    खरीफ  फसल-2020 की क्षति राहत राशि एक क्लिक से वितरितप्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सम्बोधन को किसानो ने सुना वा देखा


किसान देश का अन्नदाता है विधायक रामलल्लू वैश्यजिले के कुल 62758 किसानों ने लाईव टेलीकास्ट को देखा


नोखी आवाज़ न्यूज़ सिंगरौली। आज रायसेन में आयोजित किसान सम्मेलन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों से किया गया। मुख्यमंत्री ने रायसेन में एक क्लिक से खरीफ  फसल-2020 की क्षति राहत की 1600 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश के किसानों के खाते में डाली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्र द्वारा पारित तीन कृषक कानूनों के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। 


मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी किसानों के लिये किये जा रहे बदलावों के बारे में किसानों को बताया। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री  के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखने के लिये जिला मुख्यालय अंतर्गत अटल सामुदायिक भवन बिलौजी मे बड़ी एलईडी की व्यवस्था की गई। जिले के 62758 किसानों ने लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से उद्बोधन को सुना। 


जिसमें जिला स्तर के 2072 किसान एवं ब्लाक स्तर के 1892 तथा ग्राम पंचायत स्तर के 58794 कृषकों ने लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री  के उद्बोधन को सुना।



​इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सिंगरौली रामलल्लू वैश्यए एवं कलेक्टर  राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीयए, अपर कलेक्टर डीण्पी बर्मन, वरिष्ट समाजसेवी गिरिजा प्रसाद पाण्डेय दीप प्रज्वलित कर किया।


​किसान सम्मेलन के अवसर पर विधायक रामलल्लू वैश्य ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के लिये तीन कानून बनाकर उन्हें बंधे.बंधाये रूटीन से आजादी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किसान अब अपनी क्षमता के अनुरूप उपज का भण्डारण कर सकता है। कॉन्टेक्ट फार्मिग के जरिये अच्छे से अच्छा लाभ लेकर अपनी फसल का अनुबंध कर सकता है और तीसरे कानून के तहत किसान अपने उत्पादों को कहीं भी जाकर बेच सकता है।रामलल्लू वैश्य ने कहा कि जो लोग इन कानूनों का विरोध कर रहे हैं वे असल में किसान विरोधी हैं।


  विधायक ने कहा कि किसानों के हित में केन्द्र एवं राज्य सरकार सदैव ख?ी है यह बात किसानों को समझना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आज एक क्लिक से किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर रहे हैं। यह राशि सीधे किसानों को मिल रही है उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसान दुग्ध उत्पादको मत्स्य पालको के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानो के उनके उपज कर वाजिब मूल्य दिलाने के लिए कृषि उपल मण्डी के बाहर आनाज बिक्रय की छूट शून्य प्रतिशत ब्याज पर  फसल ऋण आदि अनेक सुविधाये किसानो को दी जा रही है। उन्होने कहा किसान प्रदेश एव देश का अन्नदाता है।

​वही कलेक्टर  मीना ने कहा कि जिले के किसानो को प्रदेश शासन के मंशानुसार विभिन्न योजनाओ के तहत लाभान्वित कराया जा रहा है। 


उन्होने बताया कि जिले मे 44 उपार्जन केन्द्रो के माध्यम से जिले के 7265 किसानो से 35839 क्विटल धान की खरीदी की गई तथा किसानो के खाते मे लगभग 25 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। वही वरिष्ट समाजसेवी  गिरिजा पाण्डेय ने अपने उद्बोधन मे प्रदेश सरकार के द्वारा किसानो  हित मे किये जा रहे कार्यो से अवगत कराया।


 समारोह के दौरान 7 किसानो को केसीसी का वितरण, पॉच किसानो को उद्यानिकी विभाग द्वारा सब्जी बीज का किटए पॉच किसानो को मत्स्य विभाग के किसानो को मत्स्य वितरण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड तथा जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के द्वारा चार हितग्राहियो को शासन द्वारा संचालित योजनाओ के ऋण स्वीकृत प्रमाण पत्र तथा 6 हितग्राहियो को वनाधिकार का प्रमाण पत्रएएवं पॉच किसानो को कृषि विभाग के द्वारा स्प्रेयर पंम्प से लाभान्वित किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ, सहायक संचालक कृषि अशीष पाण्डेय, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, नायब तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, दिव्यां सिंह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, महिला बाल विकास अधिकारी प्रवेश मिश्रा, डीपीसी आर.के दुबे सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा, सहायक संचालक मत्स्यद्योग,महाप्रबंध जिला व्यापार केन्द्र सहित जिले के अधिकारी किसान भाई उपस्थित रहे।