Subscribe Us

M P Jabalpur- 44 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा जमाए बैठे माफिया व गुंडे

 


 नोखी आवाज़ न्यूज़ जबलपुर। जुआ किंग कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर व अब्दुल रज्जाक पर नकेल कसने के साथ पुलिस जिले के तमाम माफिया व बदमाशों की कमर तोड़ने पर आमादा है। पुलिस के खौफ से गुंडे, बदमाश, माफिया भूमिगत होने लगे हैं। हालात यह है कि एंटी माफिया अभियान में अब तक 44 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमती कई हेक्टेयर शासकीय जमीन मुक्त कराई जा चुकी है जिस पर गुंडे, बदमाश अवैध कब्जा जमाए बैठे थे। अभियान के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई बड़ी ओमती निवासी अब्दुल रज्जाक, जोधपुर पड़ाव तिलवारा निवासी खनन माफिया महेश यादव व भानतलैया निवासी जुआ किंग कांग्रेस नेता व उसके परिवार के खिलाफ की गई। पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई करते हुए करीब 44 करोड़ 10 लाख रुपये कीमती शासकीय जमीन कब्जा मुक्त कराते हुए कई रसूखदारों के अवैध निर्माण पर भी बुल्डोजर चलाया।

निशाने पर नशे का सामान बेचने वाले :- 

करोड़ों की संपत्ति अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद अब उन माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जो कार्रवाई से बचे रहे। अगले अभियान में पुलिस की नजर ड्रग माफिया पर है। बताया जाता है कि शराब, स्मैक, गांजा के साथ जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबारी सक्रिय हैं। पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान के निर्देश पर नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ 'प्रहार' अभियान चलाया जा रहा है।



भू-माफिया, गुंडे व शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। ड्रग माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 44 करोड़ से ज्यादा अचल संपत्ति अवैध कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है।