Subscribe Us

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव में BJP ने मारी बाजी



नोखी आवाज न्यूज़  जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (DDC) के लिए हुए चुनाव का परिणाम आज यानी मंगलवार को घोषित किया जाएगा। इससे पहले कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार वोटिंग हुई थी इसलिए यह चुनाव बेहद अहम है। भाजपा इस चुनाव को अपने फैसले पर मोहर मान रही है। यहां आठ चरणों में मतदान करवाए गए थे जिनमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बीजेपी 57 सीटों पर आगे, पीएजीडी 80 सीटों पर आगे, कांग्रेस 20 सीटों पर, जेकेएपी 7 सीटों पर और अन्य पार्टियां 48 सीटों पर आगे है। अब तक बीजेपी 1, पीएजीडी 3, कांग्रेस 1, जेकेएपी 1 और अन्य 7 सीटों पर जीत चुके हैं। हरमैन सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद मकबूल चोपान ने जीत दर्ज की है। सिंघरुपा पट्टन में पीएजीपी कैंडिडेट आगे हैं। दोपहर 1:20 के मुताबिक गुपकार 72 पर, बीजेपी 55 पर, कांग्रेस 15 औऱ अन्य 27 सीटों पर आगे हैं।


जम्मू-कश्मीर की जनता को 70 वर्षों में पहली बार DDC चुनाव में मतदान का अवसर मिला। खुशी की बात है कि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मोदी जी का जो सपना था कि नीचे तक पंचायत, BDC और DDC के चुनाव हों वह पूरा हुआ। यह लोकतंत्र की जीत है: DDC चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी अनुराग ठाकुर

श्रीनगर के बल्हामा से बीजेपी के ऐजाज हुसैन ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा हरवान ब्लॉक से निर्दलीय शायिस्ता असलम, अली मोहम्मद (निर्दलीय) और रिजवान अख्तर (निर्दलीय) ने जीत दर्ज की है।

सुबह 9 बजे से 280 डीडीसी की सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसके लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। गिनती प्रक्रिया की पूरी निगरानी रखी जाएगी और इसका रेकॉर्ड भी रखा जाएगा। पीडीपी का दावा है कि सोमवार को उसके कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस इस मामले में मौन है।