40 लोगों ने किया रक्त
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। सुसंस्कार सोशल डेवलोपमेन्ट व भारत स्वाभिमान, पतंजलि युवाभारत,आरोग्य भारती एवं पत्रकार नागरिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 23 दिसंबर को विन्ध्यनगर स्थित अमृत विद्यापीठ कॉलेज परिसर में 40 लोगों ने लगाए गए रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया।
आयोजित रक्तदान शिविर में प्रमुख अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर बीपी पांडेय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गिरीश द्विवेदी,प्रवेश मिश्रा जिला कार्यक्रम अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर उपस्थित रक्तदान दाताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की जान बच सकती है। रक्तदान से हम एक साथ कई जरूरतमंद तथा मरणासन्न व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं। आज तक मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं खोजा जा सका है। रक्तदान मानवता की सेवा का सर्वोत्तम उदाहरण है।वहीँ कार्यक्रम के आयोजक डॉ आर डी पांडेय ने कहा कि रक्तदान साहस का भी प्रतीक है। इसमें एक साथ कई लोगों की जिदंगी की बचा सकते हैं।
रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है कोई भी 18 से 65 वर्ष के बीच का स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है। इसलिए रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे पुरानी बीमारी,तनाव , ईष्या , द्वेष आदि नकारात्मक भाव कम होता है और समाज में भाई चारा बढ़ता है। बता दें कि इस रक्तदान शिविर को आयोजित करने एवं इसमें अपना रक्तदान करने एक दिन पहले ही सभी जागरूक लोगों से अपील की गई थी कि वे इस कोविड-19 के दौर में जो भी लोग या अन्य सभी तरह से जो भी रक्त की कमी से असमय काल के गाल में समा जाते हैं ऐसी कमी के शिकार न हो इसहेतु अधिक तादाद में आकर रक्तदान करें ताकि लोगों को रक्त की कमी से बचाया जा सके।रक्तदान शिविर में आये जागरूक लोगों में सबसे प्रथम हीरावती न्यूज़ टाइम्स के संपादक व इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन एवं डीएफए के जिलाध्यक्ष डॉ डीडी मिश्रा ने अपना रक्तदान कर प्रेरणा का काम किया दूसरे न. पर कार्यक्रम के आयोजक सुसंस्कार सोशल डेवलपमेंट के अध्यक्ष, आरोग्य भारती के प्रान्तीय संयोजक, भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष, पत्रकार नागरिक मंच के जिलाध्यक्ष डॉ आर डी पाण्डेय ने किया।
तत्पश्चात बारी बारी से आये लोगों ने अपना रक्तदान किया।इस अवसर पर सुसंस्कार सोशल डेवलोपमेन्ट के प्रमुख डॉ आर डी पांडेय ने सभी के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर बीपी पांडेय, पूर्व सीडा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश द्विवेदी,पतंजलि योगपीठ भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी एवम रेडक्रॉस प्रबन्ध समिति सदस्य डॉ आर डी पांडेय, रेडक्रॉस चैयरमैन राजमोहन श्रीवास्तव, वाईस चैयरमैन डॉ डीडी मिश्रा, सचिव डॉ डीके मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा , एसडी सिंह,मिथिलेश मिश्रा, आरोग्य भारती प्रांतीय उपाध्यक्ष आशा गुप्ता,अमृत विद्यापीठ संचालक अस्वनी तिवारी, विवेक त्रिपाठी ,बी के कमलेश भाई,सुरेश गिरी,सौरज पाण्डेय 18 वर्ष,गजमोचन सिंह, लखपति सिंह, मुकेश तिवारी, जन अभियान जिला संयोजक सीधी शिवदत्त उरमलिया, सुशील तिवारी सहित
रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी,सौरभ पाण्डेय , अमित राज , काइट्स राईड्स स्कूल डायरेक्टर व संयोजक युवा भारत , प्रेम सागर विकलांग व्यक्ति , अल्ली फातिमा , पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी , युवा टीम से आशीष शुक्ला ,एडवोकेट रणजीत सिंह स्वदेशी स्वाबलंबन अभियान, गोपाल दास वैश्य ,बंसन्त पाण्डेय , जितेंद्र सिंह युवा भारत , हरिशंकर गुप्ता टेक्नीशियन, आशीष शाह,अजय मैत्रे,स्वीटी सिंह ,आरती बंसल,पूनम गुप्ता मंडल महामंत्री भाजपा विन्ध्य नगर एवं किरण राय व अन्य कई गणमान्य नागरिक व आमजन उपस्थित रहे।