Subscribe Us

हरियाणा- उपवास पर बैठने से पहले भाजपा नेताओं के खाने का वीड‍ियो वायरल, पत्रकार पर केस



नोखी आवाज़ न्यूज़ । कृषि कानून के खिलाफ हो रहे किसान आंदोलन के अलावा पंजाब हरियाणा में सतलुज-यमुना लिंक (एसवाईएल) का मुद्दा भी गरमाया हुआ है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेताओं ने उपवास रखा था। लेकिन बीजेपी नेताओं का उपवास के पहले ‘‘खाना खाते’’ हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो जिस पत्रकार ने बनाया है पुलिस ने उसी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है।

एसवाईएल नहर मुद्दे पर उपवास के पहले ‘‘खाना खाते’’ हुए भाजपा नेताओं का कथित तौर पर वीडियो बनाने वाले एक वेब चैनल के पत्रकार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि करीब 10 महीने पहले थानेसर बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सैनी द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर पत्रकार राजिंदर स्नेही पर सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 67 कुरुक्षेत्र के थाना प्रभारी मंदीप सिंह के मुताबिक, सैनी ने आरोप लगाया था कि पत्रकार ने करीब 10 महीने पहले सोशल मीडिया पर उनके बारे में फर्जी और मनगढंत खबरों को प्रसारित किया था, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची। वीडियो में उपवास के पहले ‘‘खाते’’ हुए नजर आए कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी और थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने दावों से इनकार किया है। 


के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया भाजपा नेताओं ने कहा कि उपवास के दिन उन्होंने भोजन नहीं किए थे केवल एक धार्मिक कार्यक्रम में ‘‘प्रसाद’’ ग्रहण किया था। कुरुक्षेत्र के सांसद ने कहा कि वह सुभाष सुधा के साथ गीता ज्ञानम संस्थान गए थे वहां पर उन्हें ‘प्रसाद’ दिया गया था। उन्होंने कहा कि उपवास के पहले खाने का सवाल ही नहीं उठता। बहरहाल, कुछ मीडियाकर्मियों ने कुरुक्षेत्र प्रेस क्लब के बैनर तले एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और स्नेही के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की। कुरुक्षेत्र प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शांडिल्य ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव के बाद यह कदम उठाया। गया।