Subscribe Us

डी ए वी पब्लिक स्कूल सूर्य विहार में फीट इंडिया सप्ताह कार्यक्रम सम्पन्न

नोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली। सासन पावर परियोजना द्वारा वित्त पोषित डीएवी पब्लिक स्कूल सूर्य विहार में फीट इंडिया स्कूल सप्ताह कार्यक्रम 7 दिसम्बर से 12 दिसम्बर, 2020  के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुए । जिसका आज समापन कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार तिवारी  के करकमलों से दीप प्रज्जवलन एवं डीएवी गान के साथ प्रारम्भ हुआ । समापन कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी नुजहत परवीन, जिला सोनभद्र की गौरव मशहूर नृत्यांगना सुश्री वर्तिका झा ने अपनी गरिमामई प्रस्तुति से छात्रों को खेल एवं तंदुरुस्त रहने के साथ-साथ अध्ययन में ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया । 


आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े विकास सिंह ने भी समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन व मार्गदर्शन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रवि मिश्रा, सुरक्षा प्रमुख सासन पावर परियोजना, ने खेल से जुड़े अपने अनुभव साझा किए एवं छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेल और व्यायाम भी जारी रखने को कहा।  समस्त कार्यक्रम की रूपरेखा एवं समापन समारोह का प्रभावपूर्ण संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री राधे श्याम यादव के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका तकनीकी सहायक प्रदीप सिंह व नौसाद अंसारी की रही । समापन समारोह में शपथ ग्रहण श्रीमती रंजिता पाण्डेय, कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण श्रीमती आर उषा, पुरस्कार वितरण श्रीमती किरण दीक्षित व ज्योति पाण्डेय, धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती विनीता तिवारी व शांति पाठ  शिवराज  मिश्रा द्वारा किया गया । 


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य  तिवारी ने अपने उद्बोधन में सप्ताह भर चलाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किए और आशा दिलाए की इस तरह के प्रेरणादायी व कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में होता रहेगा । सूर्य नमस्कार एवं बरपी के महत्व को बताते हुए उन्होने कहा कि शारीरिक स्वस्थता हेतु खेल एवं योग व्यायाम व प्राणायाम अत्यंत आवश्यक है । आज के वातावरण में इसे चुनौती के रूप में स्वीकारा जाना चाहिए । क्योंकि शारीरिक स्वस्थता के साथ चारित्रिक निर्माण में भी खेल कूद का बहुत बड़ा योगदान है । कार्यक्रम में शारीरक शिक्षा विभाग का अहम योगदान रहा । शांति पाठ के कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।