रोजगारोन्मुखी ट्रेड में प्रशिक्षण की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- कलेक्टर चौधरी
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पीएम कौशल विकास योजना के तीसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी।
अनोखी आवाज़ न्यूज़। कलेक्टर चौधरी ने प्रशिक्षण के लिए ट्रेड का चयन करते समय युवाओं की रूचि तथा उनके रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने की उपयोगिता के आधार पर ही चयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के जंगलों से प्राप्त उत्पादों तथा कृषि क्षेत्र, उद्यानिकी क्षेत्र के उत्पादों की प्रोसेसिंग आधारित प्रशिक्षण पर जोर देने की बात कही है। इसके लिए उपसंचालक कृषि के नेतृत्व में संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर ट्रेड चयन की बात कही गयी है।
इसी प्रकार जिले की दरी, कालीन तथा भरतपुर के हैण्डी क्राफ्ट को दृष्टिगत रखते हुए उनके अंतिम उत्पाद की गुणवत्ता तथा निर्यातोन्मुखी बनाने में सहयोग करने वाले ट्रेड के चयन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले के नितृत्व में स्वरोजगार संचालित करने वाले विभागों को जिम्मेदारी सौपी गई है। कलेक्टर चौधरी ने कहा कि युवाओं को भी इस अवसर का फायदा में बदलने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रशिक्षण उपयोगी हो तथा युवाओं को रोजगार प्राप्त करने तथा स्वरोजगार स्थापित करने में सहयोगी हो यह सुनिश्चित किया जाये।
उल्लेखनीय है कि पीएम केबीवाई 3.0 का पहला चरण 2020-21 तथा दूसरा चरण 2021-2026 तक संचालित होगा। केन्द्र घटक अंतर्गत जिले के 120 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा तथा आरएफपी घटक अंतर्गत 92 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किये जायेगें। आरएफपी घटक अंतर्गत ट्रेड चयन की जिम्मेदारी जिला कौशल समिति की होगी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया था।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर.के. शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।