Subscribe Us

एनसीएल मुख्यालय को मिला “स्वच्छतम कार्यालय” का तमगा नगर पालिका निगम सिंगरौली ने किया सम्मानित

 



नोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) अपने परिक्षेत्र को स्वच्छ बनाने हेतु व्यापक मुहिम चला रही है जिसके चलते नगर पालिका निगम सिंगरौली ने एनसीएल को सम्मानित किया है ।।

सिंगरौली को स्वच्छ बनाने में अहम योगदान देने के लिए “स्वच्छता सेवा सम्मान 2020-21” के अंतर्गत नगर निगम सिंगरौली द्वारा विभिन्न श्रेणियों में “स्वच्छता रैंकिंग” के आधार पर अनेक पुरस्कार दिये गए ।।

इस अवसर पर मोरवा स्थित एनसीएल मुख्यालय को “स्वच्छतम कार्यालय” की श्रेणी में “प्रथम पुरस्कार”प्राप्त हुआ । साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचारी प्रयोग के तहत “वॉटरलेस यूरिनल” स्थापित करने के लिए भी एनसीएल मुख्यालय को पुरस्कृत किया गया 



एनसीएल निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफाई कारवाने के साथ ही विभिन्न माध्यमों जैसे नुक्कड़ नाटक, रैली, जन सभा, स्वच्छता रथ व झांकी,बैनर, पोस्टर व होर्डिंग के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचा रही है। कोविड 19 काल में एनसीएल लगातार आस पास के सार्वजनिक भवनों, अस्पताल, बाज़ार, आवासीय परिसर, कार्य स्थल व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवा रही है।

गौरतलब है। कि एनसीएल इस वर्ष को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के श्रंखला वर्ष के रूप में मना रही है जिसके तहत लगातार जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान को जन जन का अभियान बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ।