Subscribe Us

जन कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्‍येक हितग्राही को मिले- कलेक्‍टर



 अनोखी आवाज सिंगरौली दिनांक᮰ 11 दिसम्बर  मध्यप्रदेश शासन के मंशानुरूप जन कल्‍याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्‍यक्ति वंचित न रहे तथा शासन के प्राथमिकता के बिन्‍दुओं का क्रियान्‍वयन शत-प्रतिशत किया जाना सुनिश्चित करें, उक्‍ताशय का निर्देश कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री राजीव रंजन मीना ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये । कलेक्‍टर श्री मीना ने कहा कि ई-गर्वेनस के तहत कार्यो का क्रियान्‍वयन किया जाय तथा शासन द्वारा संचालित जन कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ एवं आर्थिक सहायता राशि के प्रकरण, प्राकृतिक आपदा आरबीसी 6-4 के तहत दिये जाने वाली राहत राशियों का भुगतान निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करें, अन्‍यथा की स्थिति में संबंधित विभाग के प्रमुख जिम्‍मेदार होगें । उन्‍होने सीएम हेल्‍पलाइन में प्राप्‍त आवेदनों तथा अन्‍य माध्‍यमों से प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक करने के साथ-साथ 100 दिवस, 300 दिवस लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिये गये ।





 उन्‍होने मुख्‍यमंत्री स्‍वेच्‍छानुदान के तहत दिये जाने वाले लाभ के प्रकरणों में किसी भी सूरत में विलंब न करने का निर्देश दिये तथा छोटे जोत वाले किसान व वन पट्टाधारियों को भी किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ, नवीन पर्चीधारी हितग्राहियों को खाद्यान्‍न वितरण कराये जाने एवं बैंको में शासन की योजनाओं से संबंधित प्रकरण जो लंबित है उनका बैंको से समय पर निराकरण कराया जाकर हितग्राहियों को लाभ प्रदाय कराने के निर्देश दिये गये । वही स्‍वसहायता समूहों को विभिन्‍न योजनाओं के तहत लाभ दिये जाने का भी निर्देश दिया गया ।



उपखण्‍ड अधिकारियों को सौपी गई जिम्‍मेदारी :- कलेक्‍टर श्री मीना ने सभी उपखण्‍ड अधिकारियों को उनके सब डिवीजनों में कार्यरत विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्‍न कार्यो की प्रगति तथा योजनाओं का क्रियान्‍वयन विभिन्‍न माध्‍यमों से प्राप्‍तआवेदन पत्रों का निराकरण, खाद्यान्‍न वितरण के व्‍यवस्‍थाओं एवं कानून व्‍यवस्‍था को बनाये रखने के साथ-साथ समय-समय पर विभागों का निरीक्षण एवं उनके कार्यो का मूल्‍यांकन करने के निर्देश दिये गये । उन्‍होने उपखण्‍ड अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि उपखण्‍ड अंतर्गत संचालित विभागों में लंबित प्रकरणों का समय पर निराकरण कराये । बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री साकेत मालवीय, अपर कलेक्‍टर श्री डी.पी. बर्मन, नगर पालिक निगम के आयुक्‍त श्री आर.पी. सिंह, एसडीएम श्री ऋषि पवार, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री संपदा सराफ सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।