Subscribe Us

देवसर एसडीएम के नेतृत्व में चला बुल्डोजर

 


नोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली।  देवसर एसडीएम विकास सिंह के नेतृत्व में देवसर में भू-माफियाओं के  विरूद्ध आज बड़ी कार्यवाही करते हुए किये गये अतिक्रमण को मुक्त कराया गया।




​विदित हो कि कलेक्टर  राजीव रंजन मीना के द्वारा सभी डिवीजनों के उपखण्ड अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिये गये हैं कि बड़ेे भू-माफियों द्वारा जो भी शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण किये गये हैं उसे अभियान चलाकर अपने-अपने डिवीजनों से मुक्त करायें। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में एसडीएम देवसर विकास सिंह के नेतृत्व में शासकीय भूमि पर पुरैल ग्राम में शिवेन्द्र सिंह के द्वारा दुकान बनवाया गया था। वहीं ग्राम गजरहिया में जगदीश प्रसाद वैश्य के द्वारा दो मकान शासकीय भूमि पर बनवाये गये थे जिन्हें आज अतिक्रमण दस्ते के द्वारा ध्वस्त करते हुए शासकीय भूमि को मुक्त कराया।



 अतिक्रमण दस्ते में जहां राजस्व के कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग का सक्रिय योगदान रहा। एसडीएम देवसर विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तीन अतिक्रमणकारियों से शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। अभी और भी ऐसे बड़े अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। शीघ्र ही उनके विरूद्ध भी कार्यवाई की जावेगी।