Subscribe Us

बिजली कंपनी के अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों दर दबोचा



 नोखी आवाज न्यूज़ । मध्यप्रदेश में जहां सरकार गरीबों को बहुत ही कम दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है वहीं बिजली कंपनी के अधिकारी करप्शन कर अपनी तिजोरियां बेखौफ होकर भरते जा रहें हैं। ऐसे ही एक महा करप्ट सरकारी अधिकारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों दर दबोचा। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड रायगढ़ जिले के ब्यावरा मंडल के उप महाप्रबंधक रितेश श्रीवास्तव को भोपाल लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों 10 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। रितेश की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।


रितेश के बारे में एक बात प्रचलित है कि वो हर फ़ाइल पास करने के लिए कम से कम 5 हज़ार रुपये लेता है। लोकायुक्त की टीम ने रितेश के ब्यावरा और भोपाल दोनों घरों पर छापा मारा है। रितेश शराब का बड़ा शौकीन है। उसने अपने घर पर बेहतरीन बियर बार भी बना रखा है। जिसमें कई विदेशी और महंगी शराब की बोतलें सजाकर रखी गई हैं। लोकायुक्त की टीम अभी रितेश की इनकम को टटोल रही है।