Subscribe Us

प्रदेश में संचालित स्वरोजगार योजनाओं को नए ढंग से बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ



नोखी आवाज न्यूज़  ग्वालियर । राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित स्वरोजगार योजनाओं को अधिक प्रभावी और हितग्राहियों के लिए अधिकतम उपयोगी बनाने की प्रक्रिया आरंभ की है। सरकार की मंशा है कि स्वरोजगार योजनाएं हितग्राहियों के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। यह कार्य शीघ्र ही पूरा होगा।

इस सिलसिले में कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह की माैजूदगी में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी,स्वरोजगार,कृषक उद्यमी योजना अधिक प्रभावी स्वरूप में लागू की जाएगी। जिससे हितग्राहियों काे अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उक्त स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरणों में आगामी आदेश तक संवितरण नहीं किया जा रहा है।


नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के ई-नगर पालिका पोर्टल से लिंक किए जाएं। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीतेश व्यास ने यह निर्देश सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रविधानित खाते में ही संधारित किए जाएं।अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय-व्यय ई-नगर पालिका के आनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किए जाएं।

 कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई-नगर पालिका पोर्टल से ही करें। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाए तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग-अलग लेजर संधारित करें।ऐसी योजनाएं जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करें।