Subscribe Us

SINGRAULI- दीपक तले अंधेरा,करोड़ो की लागत से बना बस स्टैंड लेकिन छाया रहता है अंधेरा


में.समय इंटरप्राइजेज के कार्यप्रणाली को लेकर उठने लगें सवाल,जांच की मांग....?

नोखी आवाज़ न्यूज़(आशीष पाण्डेय पंकज तिवारी) सिंगरौली। लंबे समय के इंतजार के बाद एनसीएल द्वारा सीएसआर मद की राशि से जयंत में करोड़ों रुपए की लागत से नयें सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड का निर्माण कराया गया। लेकिन एक लाइट की न होनें से नवनिर्मित बस स्टैंड अँधेरे में तब्दील हो गया। एनसीएल प्रबंधन ने निविदा के तहत में.समय एंटरप्राइजेज को निर्माण कार्य एलॉट किया। समय एंटरप्राइजेज ने लेट लतीफी ही सही बस स्टैंड का निर्माण तो कराया। लेकिन बस स्टैंड की चमक को दरकिनार कर उचित रूप से लाइट की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे रात में अंधेरा छा जाता है। इस अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व कई तरह की गतिविधियों को अंजाम देते है।




निर्माण कार्य पर उठे सवाल,जांच की मांग 


निविदाएँ के तहत निर्माण कराया। सर्व सुविधा युक्त बस स्टैंड में एक कार्यालय, शौचालय, ट्यूबेल, 4 दुकान सहित  निर्माण हुआ। वही निर्माण के समय पर पोल पर लाइट लगाई गई थी। लेकिन इतने जल्दी लाइट बन्द होने से सभी के मन- ही मन निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठने लगे है। चर्चा है कि करोड़ों की राशि से निर्माण बस स्टैंड में लाइट की व्यवस्था क्यों नहीं की गई रात के अंधेरे में वीरान सा नजर आता है। शिलान्यास होने के बाद एनसीएल के जिम्मेदार एक बार भी बस स्टैंड के व्यवस्था को जाँचने नही आये,लिहाजा करोड़ो की लागत से निर्मित स्टैंड अव्यवस्थाओ की जंजीर में जकड़ता जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था भी दरकिनार,असामाजिक तत्वों का लगता है जमघट





बस स्टैंड का निर्माण होने से आम राहगीरों को सहूलियत हुई,क्षेत्र का विकास हुआ। लेकिन करोड़ो की राशि से बने बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था भी दरकिनार है। देखभाल के लिए किसी सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं की गई है। जिससे बस स्टैंड में लगे सामग्रियों को आवारा तत्वों द्वारा नुकसान भी पहुंचाया जाता है। रात के अंधेरे होने से बस स्टैंड में नशेड़ियों का जमघट लगने लगा है। नशेड़ियों के आतंक से बस स्टैंड में बस चालक भी बस खड़ी करने में कतराते है। जिससे आम राहगीरों में ख़ौफ़ भरा माहौल है। देखना होगा की जिम्मेदार बस स्टैंड के देख-रेख के लिये क्या पुख्ता इंतजाम करतें है।