Subscribe Us

जबलपुर में सैकड़ों साइकिल हो रही चोरी


नोखी आवाज़ न्यूज़ जबलपुर। शहर भर से सैकड़ों साइकिलें हर माह चोरी हो रही है। लेकिन साइकिल चोरी की रिपोर्ट कुछ एक मामलों में ही दर्ज की जाती है। जबकि अन्‍य शिकायतों में लिखित शिकायत लेकर जांच में लिया जाता है। साइकिल किसी की नहीं मिलती।

 साइकिल चोरी के लगभग सभी मामलों में नशेड़ी सामने आते हैं। साइकिल चोरी करना उनके लिए बहुत आसान होता है और वह साइकिल को चोरी करके अपने एक दिन के नशे की व्यवस्था कर लेते हैं।



नशेड़ियों को भी पता है कि साइकिल चोरी करने पर उसकी कोई पतासाजी नहीं होती, जिससे वह साइकिल चुराते हैं और उसकी कीमत कितनी भी हो उसे 100 से 200 रुपये में बेच देते हैं। वहीं साइकिल की तलाश के लिए पुलिस कोई प्रयास भी नहीं करती।  शहर में स्थित कबाड़खानों में साइकिल और अन्य चोरी के वाहन कट रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने कई बार अभियान भी चलाया, लेकिन अभियान बंद होने के कुछ दिन बाद फिर से चोरी के वाहन कटने लगते हैं।

 चोर अब कीमती साइकिलें भी चोरी कर रहे हैं। सुबह एक्सरसाइज के लिए साइकिल चलाने वालों की संख्या बहुत अधिक हो गई है। उनके पास आधुनिक साइकिलें है। अब चोरों की नजर उन साइकिलों पर है। वहीं जब किसी रसूखदार की साइकिल चोरी होती है तो पुलिस को एफआइआर दर्ज करना पड़ती है, लेकिन तलाश उसकी भी नहीं होती। इन आधुनिक साइकिलों के चोरों को भी ऊंची कीमत मिलती है, जिसके बाद चोर अब बच्चों और रसूखदारों के घर में रखी साइकलों को उठाकर ले जा रहे हैं।