Subscribe Us

सरकारी चावल के हेरा-फेरी की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों ने चावल सहित पिकअप पुलिस को सौंपी



बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोरंधा स्थित शासकीय उचित मूल्य के राशन दुकान से लंबे समय से चावल की हेरा-फेरी हो रही थी। इसकी शिकायत के बावजूद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने इस बार सरकारी चावल से लोड पिकअप को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शंकरगढ़ पुलिस द्वारा एसडीएम को प्रतिवेदन भेजा गया है।


ग्राम कोरंधा के शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान से सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की शिकायत काफी समय से की जा रही है। कोरोना काल में निश्शुल्क वितरित करने के लिए प्रदान किए गए चावल को भी जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित न कर कालाबाजारी करने की कोशिश की गई थी। उस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी।


ग्रामीणों के विरोध और आपत्ति के बाद जरूरतमंद ग्रामीणों को निश्शुल्क चावल मिल सका था। पिछले कई महीनों से उचित मूल्य राशन दुकान के संचालकों द्वारा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही थी। सभी हितग्राहियों को खाद्यान्न न देने तथा वितरण में मनमानी की जा रही थी। ग्रामीणों द्वारा लगातार सक्षम अधिकारियों से लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की जा रही थी कि शासकीय उचित मूल्य के राशन दुकान संचालन में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।