Subscribe Us

युवा कांग्रेस का संगठनात्मक चुनाव 12 को

 अनोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली।इंडियन नेशनल कांग्रेस को मजबूत बनाने व सामान्य कार्यकर्ताओ को अवसर देने की मंशा से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठनात्मक चुनाव जैसी प्रक्रियाओं की शुरुआत की जिसके तहत इन दिनों मध्यप्रदेश में संगठनात्मक चुनाव हो रहे हैं जहां सदस्य ऑनलाइन वोटिंग कर अध्यक्ष सहित तमाम लोगो को चुनेंगे।


सिंगरौली जिले की तीनों विधानसभाओं को मिलाकर करीब 3000 मतदाता है 7 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए भाग्य आजमाने रण में उतर चुके हैं। जिनमें अभिषेक अग्रवाल, ललिता देवी,पंकज पांडे ,प्रवीण सिंह चौहान, रिचा सिंह, सूर्य कुमार द्विवेदी,सुनील देव ने अपना नामांकन दाखिल किया है।


प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया है और आगामी 12 दिसंबर को ऑनलाइन वोटिंग होनी है ऐसे में किसके सर पर अध्यक्षी का ताज होगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि प्रवीण सिंह चौहान ने अपना नामांकन वापस लेने की बात कही है और सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर बताया कि मैं इस बार चुनाव मैदान में भाग नहीं ले रहा हूं। लेकिन एक बात तो तय है कि इस बार सूर्य कुमार द्विवेदी अन्य उम्मीदवारो की अपेक्षा मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। साधारण स्वभाव के श्री द्विवेदी हमेशा से ही जमीनी कार्यकर्ताओं जुड़े रहे हैं समय-समय पर हर संभव मदद करने का भी प्रयास करते रहे हैं इतना ही नहीं बल्कि कोरोना जैसे संक्रमण काल के दौरान गरीब तबके के लोगों के बीच जाकर हर संभव मदद की। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि इनकी अध्यक्ष के लिए ताजपोशी होती है तो निश्चित ही सिंगरौली जिले में कांग्रेस मजबूत होगी। जिस तरह से बीते कुछ दिनों से  जिले में गुटबाजी देखने को मिली है इस बीच यदि सूरज द्विवेदी को यूथ कांग्रेस की कमान  मिलती है तो कही न कही एक बड़ी गहरी खाई धीरे धीरे कम होती जाएगी। हालांकि 12 दिसंबर को ऑनलाइन चुनाव होने हैं जिसमें यूथ कांग्रेस सहित तमाम बिंगो के सदस्य जो युवा कांग्रेस के सदस्य हैं ऑनलाइन वोटिंग कर अपने अध्यक्ष का चुनाव करेंगे।