Subscribe Us

विवाहित महिला से गैंगरेप कर सड़क पर फेंका, दोस्त से मिलने आई थी हिसार

 


 



 


गुरुग्राम निवासी एक युवती के साथ दो युवकों ने गैंगरेप कर उसे रोड पर फेंक दिया। गैंगरेप की शिकार युवती (27) मंगलवार की सुबह अग्रोहा के पास नंगथला गांव में सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ी मिली थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। होश में आने के बाद युवती ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह मूलरूप से रोहतक की रहने वाली है और फिलहाल गुरुग्राम में रहती है।



उसकी पहली शादी पलवल के कोशी में हुई थी, जिससे वह खुश नहीं थी, इसलिए उसने पहले पति से तलाक ले लिया। इसके बाद उसने जींद जिले के गांव दनौदा निवासी एक युवक से प्रेम विवाह किया, जिससे उसे दो साल की बेटी भी है। प्रेम विवाह से उसके माता-पिता खुश नहीं थे। उसका दनौदा निवासी पति से भी झगड़ा चल रहा है।


युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी एक युवक अनिल से फोन पर बात हुई और उससे दोस्ती हो गई। सोमवार को अनिल ने फोन करके उसे हिसार जिले के अग्रोहा में बुला लिया। अग्रोहा आने के बाद एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर बरवाला रोड पर ले गया। कुछ दूर चलने पर उसने अपनी बाइक खड़ी कर दी और पहले से ही वहां खड़ी एक कार में बैठा दिया, जिसमें दो युवक और बैठे थे, जो उसे खेतों में सुनसान स्थान पर बने एक कमरे में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।||


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवकों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पीने के लिए दिया जिसे पीने से वह बेहोश हो गई। सुबह उसने खुद को गांव नंगथला के पास सड़क पर पड़े हुए पाया। 


अग्रोहा थाना के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती के बयान पर अनिल व दीप नामक युवकों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।