वर्षो पहले बने मेड़, बधान और शौचालय बना लेकिन नही मिली मजदूरी,मामला मलगा गांव का
रोजगार सहायक करता है गाली-गलौज,दर्जनभर ग्रामीणों ने मजदूरी दिलाने की लगाई गुहार
सिंगरौली/मलगा (संवाददाता-9827684220)
अनोखी आवाज़ न्यूज़। माडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मलगा के रोजगार सहायक की मनमानियां से त्रस्त ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ के पास पहुंचकर अपनी समस्या से अवगत कराया और कहा कि ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही की जाए। अपनी मनमानी और भ्रष्टाचार को लेकर आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहने वाले रोजगार सहायक विजय कुमार यादव का एक और कारनामा सामने आया है जहां पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर बताया कि मेढ़, बंधान,शौचालय निर्माण कराया गया लेकिन हम मजदूरों की मजदूरी का भुगतान आज तक नही किया गया। मजदूरी मांगने पर रोजगार सहायक द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है इतना ही नही ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक विजय कुमार यादव द्वारा गाली गलौज और मारपीट की जाती है।
मजदूरी मांगने पर सचिव करता है गाली- गलौज
ग्राम पंचायत मलगा के ग्रामीण रोजगार सहायक सचिव की मनमानियों से तंग आकर जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखकर अपनी व्यथा बताइए इसमें कहा है कि विभिन्न निर्माण कार्यों के पूर्ण हो जाने के बाद हम लोग अपनी मजदूरी की मांग रहे हैं लेकिन सचिव द्वारा उच्च राजनीति पकड़ का हवाला देकर मजदूरी नहीं दी जा रही है। जिससे हम लोगों रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है इतना ही नहीं आगे उन्होंने पत्र में लिखा है कि मजदूरी का भुगतान मांगने पर सचिव द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, गाली-गलौज और मारपीट जैसे बर्ताव की जाते हैं।
कार्यवाही की मांग
लंबे समय से सचिव की मनमानियों से तंग चल रहे ग्रामीणों ने एकजुट होकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उनको पत्र देकर पूरी समस्या का विवरण बताया जहां सीईओ द्वारा जांच करा कर कार्यवाही करने की बात कही गई। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट रोजगार सहायक को तत्काल हटाया जाए और हम ग्रामीणों का भुगतान करवाया जाए साथ में सचिव द्वारा कई ऐसे घोटाले किए गए हैं जिस की भी जांच कराई जाए।