Subscribe Us

SINGRAULI- पूर्व महापौर के ड्राइवर और NCL अधिकारियों की गर्मा-गर्म बहस,मुकदमा कायम


मुआवजे की राशि वितरण करने के अधिकारियों से हुई झुमा-झपटी


मामला मोरवा थाना के मेंढौली का, SOP बने रहें मूकदर्शक


अनोखी आवाज सिंगरौली। (आशीष पाण्डेय/पंंकज तिवारी)   एनसीएल  प्रबंधन  भूमि अधिग्रहित कर मुआवजा के रूप में राशि का वितरण कर रही है। आये दिन अधिकारियों ने मुआवजे की राशि को वितरण करनें जा रहें है। इसी क्रम में बीतें गुरुवार को एनसीएल जयंत से मुआवजे के अधिकारी व सिक्योरटी की टीम ने चेक का वितरण करनें मढौली ग्राम गयी थी। जहां एक युवक ने एनसीएल के अधिकारियों से तू-तू, मैं-मैं कर गाली-गलौच करनें लगा। घण्टों देर तक युवक व अधिकारियों के बीच झड़प चलती रही। गनीमत रही कि मारपीट नही हुआ। हालाकिं अंततः सिक्योरटी अधिकारी जयंत संदीप शाह से युवक की भिड़ंत हो गयी और जमकर गाली गलौज हुई। वही जयंत स्टाफ अधिकारी पर्सनल हाँथ में ह्नाथ धरे मूकदर्शक बने रहे।


युवक ने खड़ा किया हंगामा,पूर्व महापौर का था चालक


एनसीएल की मुआवजा की गति कछुए से चाल से भी धीरे चल रही है। ये मुआवजे को लेकर न जाने कितनी मौतें हो चुकी है। लेकिन ये पिछले कई वर्षों से चल रही प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नही हो पाई। मुआवजा को लेकर लोगों का गुस्सा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी उद्देश्य से मढौली निवासी युवक राम केश वैश्य ने एनसीएल अधिकारियों से उलझ कर घण्टों हंगामा किया। वही एनसीएल के अधिकारियों ने कैसे भी कर के युवक की हंगामा को काबू में कर बितरण की प्रक्रिया पूर्ण कर निकल गये। बताया जाता है कि युवक पूर्व में महापौर का चालक भी रह चुका है। इनके रवैये को देखकर भड़क उठा और हंगामा खड़ा कर दिया।



मोरवा पुलिस ने मुकदमा किया पंजीबद्ध


एनसीएल मुआवजे बितरण की टीम मढौली पहुँचती है। और युवक ने देखते ही बखेड़ा खड़ा कर काम में बाधा डाल दिया। जानकारी के अनुसार एनसीएल अधिकारियों ने काम में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवक की सरहंगता को लेकर मोरवा थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।वही मोरवा पुलिस ने 294,323,506, 34 के तहत मामला दर्ज कर ली है।