Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- शराब की पैकारी का खेल पकड़ा रफ़्तार,जय माँ अष्ठभूजा की कंपनी की चांदी

आबकारी के मेहरबानी की चर्चा,संविदाकार हुआ बेख़ौफ़


 


नोखी आवाज सिंगरौली। लॉक-डाउन के बाद जिले में अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकान का नया टेंडर हुआ। जहां निविदाएं के तहत रीवा के फर्म जय मां अष्टभुजा के नाम को जिले की संपूर्ण देसी व विदेशी मदिरा की बिक्री का जिम्मा दिया गया। जानकारी के अनुसार भागेदारी में संचालित जय मां अष्टभुजा जिले के लिए नए फर्मों में से एक है। टेंडर मिलते ही कम समय में फर्म का चर्चाओं में आ जाना फर्म की खासियत है। जानकारी के अनुसार इन दिनों शराब ठेकेदार अपने गुर्गों के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी-छिपे शराब की बिक्री कराई जा रही है। जिससे समाज में नशे को बढ़ावा मिल रहा है। और अबकारी विभाग कार्यवाही करने के बजाय ओपन संरक्षण देता नजर आ रहा है...?



ठंड में दुपके आबकारी अधिकारी,कच्ची शराब तक कार्यवाही सीमित


जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में शराब की बिक्री की बात करें तो शराब की बिक्री जोरों पर है। शराब ठेकेदार अपने गुर्गों के माध्यम से बैढन के ग्रामीण अंचल व शहरी क्षेत्र बैढ़न,नवानगर, शासन,माडा,परसौना,सहित अन्य क्षेत्रों में शराब की बिक्री कराई जा रही है। बीतें महीनों पूर्व आबकारी अधिकारी की कमान श्री व्यास को सौपी गई है। लेकिन श्री व्यास की कार्यप्रणाली किसी को तनिको भी समझ नही आ रही है।शराब के बड़े ठेकेदारो पर कार्यवाही न कर छोटे लोगो पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने में मदमस्त है।


विभाग का ठेकेदारों पर इतनी मेहरबानी समझ के परे


लॉकडाउन लगते हैं जिले में ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रों में घर-घर भट्टी वाली कच्ची शराब बनने लगी थी। धीरे-धीरे आबकारी विभाग सक्रिय होकर उन पर कार्यवाही कर अंकुश भी लगाया। लेकिन विदेशी व देसी शराब की बिक्री करने वालों पर अबकारी विभाग शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे चर्चा है कि आबकारी अधिकारी श्री व्यास ठेकेदार पर कुछ ज्यादा मेहरबान है।