महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नहीं हुई रिहाई तो करेंगे दिल्ली में आंदोलन-नीरज द्विवेदी
सिंगरौली। मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है । भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं और जनतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
लोकतंत्र के रक्षक और समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं , किन्तु कुछ वर्षों में पत्रकारों के साथ हुयी दमनकारी घटनायें , अपहरण , हत्या , षड़यंत्र पूर्वक फसाने जैसी घटनाओं ने मीडिया के आजादी को खतरे में डाल दिया है इसका प्रभाव लोकतंत्र की सुरक्षा और जनतांत्रिक परंपराओं पर भी पड़ रहा है ।
ऐसे ही एक घटना महाराष्ट्र में देखने को मिली जहा बिते 04 नवम्बर 2020 को पुलिस द्वारा रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के पत्रकार अर्णब गोस्वामी को गिरफ्तार करती है वहीं रिपब्लिक भारत के अनुसार बर्बरता पूर्वक अर्णब और उनके परिजनो के साथ मारपीट करती है ।
महोदय ज्ञात हो कि अर्णब गोस्वामी अपने पत्रकारिता धर्म का निर्वहन करते हुये महाराष्ट्र में फैली अव्यवस्थओं के खिलाफ , ड्रग माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाते रहे है जिससे नाराज महाराष्ट्र सरकार ने द्वेषपूर्ण भावना से गिरफ्तारी करवाई है । देश में लोकतंत्र को सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए स्वतंत्र और सुरक्षित वातावरण आवश्यक है।
सिंगरौली जिले के पत्रकार साथियों ने नीरज द्विवेदी के नेतृत्व में एक स्वर में आवाज लगाते हुए वरिष्ठ पत्रकार के अर्णब गोस्वामी की रिहाई की बात कही और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि शीघ्र ही उनकी रिहाई होनी चाहिए अन्यथा हम पत्रकार साथी दिल्ली के लिए भी रवाना होंगे और उद्धव सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।