Subscribe Us

SINGRAULI_ बेख़ौफ़ हुए रेत माफिया,थाना प्रभारी के चंगुल से हुए आउट ऑफ कंट्रोल...?


दिन के उजाले में धड़ल्ले से चल रहा कारोबार,एसपी का फ़रमान माडा में दिख रहा बेअसर


अनोखी आवाज सिंगरौली। शिवराज सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गौण खनिज अधिनियम के तहत नियम बना कर क्षेत्र में हो रहें रेत के अवैध खनन व परिवहन को रोकने का आदेश दिया था। वही नियमों को सख्ति से नियमों का पालन करानें के लिए समस्त जिला कलेक्टर व  पुलिस अधीक्षक को आदेश दिए गए थे। लेकिन समय के साथ यह आदेश भी बेअसर होता गया। लिहाजा रेत माफिया पुनः बेखौफ हो गए और पुलिस भी लापरवाह हो गई। ऐसे ही रेत कारोबारियो से जुड़ी खबर माडा थाना क्षेत्र की है जहां रात-दिन रेत माफिया तेजी से सक्रिय होकर रेत खनन के साथ-साथ परिवहन में उतारू हैं। इसकी जानकारी माडा पुलिस को भलि-भातिं है। लेकिन थाना प्रभारी न जाने क्यों कार्यवाही में कोई रुचि नही दिखा रहे । गाँव की सड़कों पर सरपट दौड़ते ट्रैक्टर से ग्रामीण तंग हो गए है। पुलिस से कार्यवाही की अपेक्षा किये बैठें है। लेकिन पुलिस न जानें अपने मे मस्त है जिससे ग्रामीणों में चर्चा है कि पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है..?


जारी है! रेत का अवैध कारोबार,पुलिस उदासीन


जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जोरों से पकड़ा हुआ है। क्षेत्र की नदियों से रेत माफिया खनन कर परिवहन करनें में मसगुल है। और चोरीं के रेत को दुगनें दामों पर बिक्री कर रहें है। सरकार की रॉयल्टी के साथ-साथ नदी  का सीना छलनी करने में जुटे है।सूत्र बताते हैं कि धनहरा नदी से ट्रैक्टर के द्वारा दिन-रात रेत के खेल चालू है। वही माडा पुलिस रेत माफियों के प्रति न जानें कौन सा किरदार निभा रही है। जिससे ग्रामीण त्रस्त और माफिया मस्त है।


थाना प्रभारी के चंगुल से आउट ऑफ कंट्रोल रेत कारोबारी


माडा थाना क्षेत्र में जिस तरह से रेत माफिया बेख़ौफ़ होकर नदियों का सीना छलनी करनें में तुले है। उससे साफ जाहिर होता है कि बिना पुलिस की मिलीभगत से खेल सम्भव नही है..? आये दिन रेत की चोरीं को लेकर पुलिस के संज्ञान में जानकारी दी जाती है। लेकिन माडा थाना प्रभारी कार्यवाही के लियें तैयार नही है। कहतें है न कानून अंधा होता है,अभी तक लोग सुना करतें थे। लेकिन अब माडा की जनता ने थाना प्रभारी श्री द्विवेदी के किरदार  को देखकर बखूबी समझ गयी होगी। तेज तर्रार पुलिस कप्तान ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध रेत खनन रोकने के सख्त आदेश दिए थे जहां कुछ दिनों तक तो एसपी के आदेश का बखूबी पालन हुआ लेकिन बीते समय के साथ यह आदेश भी धूमिल पड़ गया लिहाजा माडा ही नहीं बल्कि कई थाना क्षेत्रों में रेत का कारोबार खुलेआम हो रहा है और पुलिस है की इंट्री लेकर आंखों पर पट्टी कानों में तेल डालकर बैठी हुई है।