मृतक दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो पिछले 20 सालों से एंड्रयूज गंज पुलिस कालोनी में सब इंस्पेक्टर के यहां रहता था और मजदूरी करता था. लेकिन पिछले 5 सालों से सब इंस्पेक्टर ने उसे पैसे नहीं दिए हैं. इसके अलावा वह उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करते हैं।।
राजधानी दिल्ली में एक शख्स ने दिल्ली पुलिस के एसआई के जुल्म के चलते अपनी जान दे दी. मरने से पहले शख्स ने एसआई की जुल्म की दास्तां भी सुसाइड नोट में लिख गया. मृतक की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है. दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दया चंद पर शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है.
मृतक दानवीर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो पिछले 20 सालों से एंड्रयूज गंज पुलिस कालोनी में सब इंस्पेक्टर के यहां रहता था और मजदूरी करता था. लेकिन पिछले 5 सालों से सब इंस्पेक्टर ने उसे पैसे नहीं दिए हैं. इसके अलावा वह उसे शारीरिक और मानसिक तौर पर परेशान करते हैं. इसी से परेशान हो कर दानवीर ने पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पीछे पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 12-13 नवंबर की रात पुलिस को पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया था कि एक शख्स का शव PWD ऑफिस के पास एक पेड़ से लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया. शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. साउथ दिल्ली जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर का कहना है की मृतक के आरोपों की जांच की जा रही है।।