Subscribe Us

पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी प्रेमी की हत्या, प्रेमिका की मौत

 




अनोखी आवाज। युवक की हत्या कर शव नर्मदा में फेंकने व उसकी प्रेमिका युवती की संदिग्ध मौत का रहस्य और गहराता जा रहा है। पुलिस की टीमें बरेला से लेकर ग्वारीघाट तक नर्मदा के दोनों किनारों पर जंगल व पहाड़ों में सर्च अभियान चला रही है। एनडीआरएफ की टीम मोटरबोट लेकर नर्मदा में युवक की लापता मोटरसाइकिल की तलाश कर रही है, लेकिन नतीजा सिफर रहा। नर्मदा में मोटरसाइकिल की तलाश के दौरान चट्टानों से टकराकर एनडीआरएफ की मोटरबोट तक खराब हो गई, लेकिेन पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लगा जिससे उसके हाथ युवक की हत्या व युवती की असमय मौत के लिए जिम्मेदार लोगों की गर्दन तक पहुंच सके। दीपक का शव मिलने के बाद उसकी प्रेमिका का भी शव नर्मदा में मिला था।



आॅनर किलिंग की तरफ इशारा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की हत्या होने की पुष्टि और उसकी प्रेमिका की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने आॅनर किलिंग के एंगल से भी हत्याकांड की जांच की। दोनों परिवार के तमाम सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि आॅनर किलिंग के प्रमाण फिलहाल सामने नहीं आए हैं।


घटनास्थल तय नहीं हो पाया: दीपक की हत्या कब और कहां की गई थी। किस जगह उसका शव नर्मदा में बहाया गया था। जिस बाइक से वह घर से निकला था, वह कहां है। इन सवालों का जवाब ढूंढते ढूंढते साइबर सेल, क्राइम ब्रांच व बरेला पुलिस की कई टीमें हलाकान हो चुकी हैं। दीपक की हत्या कहां की गई, नर्मदा में किस जगह डूबकर नंदनी की मौत हुई यह तय नहीं हो पा रहा है।


अपराधियों के गुट पर भी नजर: पुलिस का पता चला है कि जान गंवाने वाले दीपक व शहर के कुछ अपराधी गुटों के बीच तनातनी चल रही थी। अपराधी गुटों के सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने राडार पर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। परंतु अब तक उनसे से भी दीपक की हत्या को लेकर कोई सुराग नहीं मिल पाया है।



यह है मामला: ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित दरोगाघाट में आठ नवंबर को पिपरिया खुर्द गौर निवासी दीपक उर्फ सौरभ मरावी 21 का शव नर्मदा में उतराता हुआ मिला था। दीपक छह नवंबर को करीबी रिश्तेदार की मोटरसाइकिल एमपी-20 एमएच 3412 को लेकर घर से कहीं जाने के लिए निकला था। वह घर नहीं लौटा लेकिन दो दिन बाद उसका शव नर्मदा में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि गला दबाकर दीपक की हत्या करने के बाद शव नर्मदा में बहा दिया गया था। हत्या का प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी तभी नर्मदा के तिलवारा क्षेत्र में नंदनी झारिया नामक युवती का शव मिला जो सात नवंबर से घर से लापता थी। जिसके तार दीपक हत्याकांड से जुड़ गए। दरअसल, दीपक व नंदनी के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे लेकिन दोनों परिवारों को उनका रिश्ता नामंजूर था। जिसके बाद दीपक की हत्या और नंदनी की संदिग्ध मौत का मामला और गहरा गया।



इनका कहना है:


अंधे हत्याकांड की पतासाजी में पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं। फिलहाल घटनास्थल का पता नहीं चल पाया है। मृतक की मोटरसाइकिल की तलाश नर्मदा के दोनों छोर पर ग्वारीघाट से आगे तक की गई। पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है।


सुशील चौहान, टीआइ बरेला