वाहन दुर्घटना में मृत सभी व्यक्तियों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये की सहायता मंजूर
तीन मृत व्यक्तियों के परिजनों को संबल योजना के के तहत चार - चार लाख रुपया की सहायता राशी की मंज़ूरी के साथ साथ दो मृत व्यक्तियों के परिजन जो संबल योजना के पात्र नहीं थे उन्हें कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना के विशेष प्रयासों के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष राशी के माध्यम चार-चार लाख रुपया की सहायता राशी प्रदान की गई।
अनोखी आवाज न्यूज़ सिंगरौली। जिले के ग्राम पंचायत भलया टोला में 7 नवम्बर को टाटा 407 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गयी थी तथा दो गंभीर रूप से घायलों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। दुर्घटना में 11 व्यक्ति गंभीर रूप से तथा 10 व्यक्ति सामान्य रूप से घायल हो गये थे। इन्हें तत्काल उपचार सहायता उपलब्ध करायी गई। दुर्घटना में मृत दो व्यक्तियों के निकटतम वारिसों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने बताया कि सभी मृतकों तथा घायलों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिये शासन को अनुरोध पत्र भेजा गया था जिसकी स्वीकृति दुर्घटना वाले दिन प्राप्त हुई। संबल योजना में पात्र पाये जाने पर दुर्घटना में मृत के निकटतम वारिसों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है। शेष मृतकों के परिजन जो की सम्बल योजना के पात्र नहीं थे उन्हें कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री सहायता कोष राशी से चार-चार लाख की सहयात राशी मंज़ूर की गाई तथा घायलों को भी शासन के मापदण्ड के अनुसार शीघ्र ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।