अनोखी आवाज।भोपाल , मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी आई है । देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते मरीजों के बीच एक बार फिर लॉकडाउन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है । इसके बाद ये सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर फिर लग सकता है ?
लॉकडाउन की अटकलों के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिलहाल सरकार की ऐसी कोई योजना या प्रस्ताव नहीं है । उन्होने कहा कि फिलहाल प्रदेश में स्थिति भयावह नहीं है , सब हमारे नियंत्रण में है और हमारे पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं । इस तरह नरोत्तम मिश्रा ने फिलहाल लॉकडाउन की स्थिति से इनकार किया है ।
हालांकि सर्दी में विशेषज्ञों के कोरोना महामारी के बढ़ने के दावे के बीच प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है । भोपाल प्रशासन ने इससे निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है । इसके लिए जहां सेंपलिंग बढ़ाई जा रही है , वहीं 5 माह से बंद पड़ा डोर टू डोर सर्वे भी शुरू किया जा रहा है ।