Subscribe Us

मध्‍य प्रदेश में गो-कैबिनेट की पहली बैठक के लिए सजने लगा आगर-मालवा जिले में गो-अभयारण्य

 



अनोखी आवाज। मालवा क्षेत्र के आगर-मालवा जिले में 22 नवंबर को होने वाली पहली गो कैबिनेट की बैठक के लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जिले में स्थित सालरिया गो अभयारण्य में 22 नवंबर को हाल ही में गठित गो कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। इसमें सीएम के अलावा कैबिनेट के अन्य मंत्री और विशिष्टजन भी पहुंचेंगे।



दो हेलीपेड तैयार किए जा रहे अभयारण्य के पास


अभयारण्य के समीप दो हेलीपेड तैयार किए जा रहे हैं। कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं एसपी राकेश सगर ने बुधवार को अभयारण्य का अवलोकन किया और पशुपालन विभाग एवं सुसनेर अनुविभाग क्षेत्र के अध‍िकारियों द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। यहां गायों के लिए बने शेड्स को भी अलग-अलग नामकरण कर सुसज्जित किया जा रहा है। परिसर में जहां गो कैबिनेट बैठक होगी, वहां की वीआईपी बैठक व्यवस्था की जा रही है।।