Subscribe Us

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले CM श‍िवराज : नहीं लगेगा लॉकडाउन

 



Lockdown Again in MP: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्‍पष्‍ट कर द‍िया है कि मध्‍य प्रदेश मेें अब लॉक डाउन नहींं लगाया जाएगा ।शिवराज ने यह भी कहा कि‍ जहां स्थिति ज्यादा खराब है और कोविड 19 पाजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से ज्यादा है वहां नाइट कर्फ्यू लग सकता है।


उल्‍लेखनीय है देश के कई शहरों में दीवाली के बाद अचानक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इन शहरों में मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को आला अधिकारियों की बैठक बुलाकर हालातों का जायजा ल‍िया।


माना जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते केस देखते हुए ज्यादा संक्रमण वाले इलाकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जा सकती है। सभी की नजर प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों, भोपाल और इंदौर की गाइडलाइन को लेकर भी है। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद नियमों को लेकर सख्ती का दौर शुरू हो गया है।


प्रदेश के गृह नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में बताया, प्रदेश में #Covid_19 के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। इस समय हर नागरिक को सावधान रहने की जरूरत है। सरकार ने सावधानी और सुरक्षा के लिहाज से सारे विकल्प खुले रखे हैं। इस संबंध में गृह विभाग सभी जरूरी निर्णय आज शाम तक लेगा।