अनोखी आवाज़ न्यूज़।मध्य प्रदेश उपचुनाव में चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में राजनेता ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मीडिया से बात करते हुए जल्दबाजी में खुद को ‘पूर्व सीएम’ बता गए। दरअसल वह कांग्रेस के नेताओं के विवादित बयानों को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साध रहे थे। उसी दौरान उनकी जबान फिसली और वह खुद हो पूर्व सीएम बोल बैठे
खबर के अनुसार, शिवराज सिंह ने कहा कि “किसी मां-बहन और बेटी का अपमान, कांग्रेस को अगर मजाक लगता है तो ऐसे मजाक को धिक्कार है। कांग्रेस के लोगों के ऐसी बातें करते हुए शर्म नहीं आती! मां-बहन और बेटी की इज्जत उतारी जाएगी, अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाएगा और गाली देकर ये कह दिया जाएगा कि यह तो हंसी-मजाक कर रहे हैं।”
शिवराज सिंह ने कहा कि “ये हंसी और मजाक मध्य प्रदेश और भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। कांग्रेस ने चुनाव को तमाशा बना दिया है। कभी आप माता-बहनों का अपमान करो, कभी आप पूर्व मुख्यमंत्री को नालायक और भूखा-नंगा कहो। नेताओं के लिए कुत्ते जैसे शब्दों का इस्तेमाल करो। ये मध्य प्रदेश की संस्कृति और संस्कार नहीं हैं कमलनाथ जी। भाजपा के लिए मुद्दा विकास है, आत्मनिर्भर भारत बनाने और जनता के कल्याण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस सिर्फ गालियां देने के लिए चुनाव लड़ रही है।