Subscribe Us

कूचबिहार में BJP और TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस ने भांजी लाठियां

 


 




अनोखी आवाज। पश्चिम बंगाल जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे वहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी बढ़ता जा रहा है। मामला हिंसा और हत्या तक पहुंच गया है। इस खूनी रंजिश के शिकार स्थानीय विधायक तक हो चुके हैं। आज भी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटना सामने आई है।



कूचबिहार में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भी भांजी। आपको बता दें कि बीजेपी लगातार पश्चिम बंगाल पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाती रही है।।


आज बीजेपी की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं की पिटाई और मौत के खिलाफ 12 घंटे के लिए बंद का आह्वान किया गया था। इसी दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प हो गई।



बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा का भी जिक्र किया था।।
एक अन्य घटना में आज उत्तरी 24 परगना के मोहनपुर ग्राम पंचायत के बबनपुर क्षेत्र में भाजपा के कार्यालय में कल रात आग लगा दी गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी पर आरोप लगाए हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि टीएमसी हमें डराना चाहती है, लेकिन हम एकजुट हैं और एकजुट रहेंगे।