Subscribe Us

JAYANT NCL की जमीन पर रात के अंधेरे में हो रहे अतिक्रमण को सिक्योरिटी ने ढहाया


पुलिस के संरक्षण में हो रहा था काम..? लेकिन अतिक्रमणकारी की मंशा पर सिक्योरिटी ने फेरा पानी


अनोखी आवाज सिंगरौली। एनसीएल की खुली जमीन पर सभी नजर गड़ाए हुए हैं। जिसे जहां व्यवस्थित लगा कब्जे की तैयारी होनी शुरू हो जाती है। हालांकि एनसीएल प्रबंधन पर अतिक्रमण मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर कब्जा मुक्त करनें की सूचना दी जा रही है। इसके बाद भी रोजाना नए अतिक्रमणकारी तैयार होकर अतिक्रमण कर रहे हैं। अभी ताजा मामला जयंत का है। जहां बस स्टैंड के समीप रात के अंधेरे में अतिक्रमण हो रहा था। जहां सिक्योरिटी ने अतिक्रमणकारी की मंशा पर पानी फेरते हुए अतिक्रमण को गिराया। 


पुलिस के संरक्षण पर अतिक्रमण की चर्चा


कहते हैं कि पुलिस जमीनी मामले में बिना उच्च अधिकारियों के परमिशन बिना हाथ नहीं लगाती। लेकिन सिंगरौली पुलिस इन दिनों सभी मामले निपटाने में जुटी है। अब पुलिस एनसीएल की जमीन पर भी अतिक्रमण कऱा रही है। सूत्र बतातें है कि आए दिन चर्चाओं में रहने वाला आरक्षक जो जिले में अपना अलग ही पहचान रखता हैं। जो ड्यूटी कम लाइन अटैच ज्यादा रहता हैं। उसी के सहारे अतिक्रमण हो रहा था। हालांकि सिक्योरटी ने समय पर पहुँच कर हो रहें निर्माण कार्य पर रोक लगाया। और उस आरक्षक के मुंह पर जोरदार कार्यवाही कर तमाचा मारने जैसा काम किया



रात में सिक्योरिटी ने अतिक्रमण हटाया 


अभी तक तो दिन के उजाले में अतिक्रमण देंखने को मिलता था।  लेकिन अब अतिक्रमणकारी रात दुगनी-चौगुनी कर एनसीएल की जमीन हड़पने में लगे हैं। जानकारी अनुसार जयंत बस स्टैंड के समीप हो रहें अतिक्रमण को एनसीएल जयंत सिक्योरटी इंस्पेक्टर संतेन्द्र पाण्डेय ने मौके पर टीम के साथ पहुँच कर अतिक्रमण को ढहाया और हिदायत दी की अतिक्रमण करने पर ठोस कार्यवाही की जाएँगी।