Subscribe Us

JABALPUR NEWS घर से बिना बताये गयी 12 वर्षिय बालिका को 12 घण्टे के भीतर तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया

अनोखी आवाज़ जबलपुर। नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री आलोक शर्मा ने बताया कि दिनंाक 1-11-2020 को शाम लगभग 4 बजे थाना संजीवनीनगर अन्तर्गत निवासी 12 वर्षीय बालिका घर कें आंगन में साफ सफाई करते समय बिना बताये घर से कहीं चली गयी थी, परिजनों की रिपोर्ट पर थाना संजीवनीनगर मे अपराध क्रमांक 332/2020 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। घटित हुयी घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।



घटित हुयी घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खांडेल के निर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमती भुमेश्वरी चैहान के नेतृत्व में क्राईम बं्राच एवं थाना संजीवनीनगर स्टाफ की टीमें लगायी गयीं। घटित हुयी घटना की जानकारी से वायरलेस सेट के माध्यम से शहर एवं देहात के थानों को 12 वर्षिय बालिका के हुलिया के संबंध में बताते हुये तलाश पतासाजी हेतु बताया गया। टीमों के द्वारा रेल्वे स्टेशन , बस स्टेण्ड, लाॅज धर्मशाला आदि स्थानों पर सरगर्मी से तलाश करते हुये थाना भेड़ाघाट स्थित ग्राम तेवर में आज सुवह 6 बजे एक सफाई कर्मी के परिवार के घर से जिनके साथ 12 वर्षिय बालिका चली गयी थी को दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया, माता-पिता को समझाईश दी गयी कि बेटी की अच्छे से देखरेख एंव परवरिश करें, गलती करने पर प्यार से समझायें। 


पूछताछपर बालिका ने बताया कि उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है, वह मां एवं दूसरे पिता के साथ पिता के बुआ के घर पर रहती है, घर में साफ सफाई को लेकर साथ में रहने वाले बच्चों से वाद विवाद हो गया था जिससे गुस्से में आकर वह चली गयी थी।