अनोखी आवाज़ न्यूज़ सिंगरौली।एनसीएल की जयन्त प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा । सूत्र बताते हैं कि अभी जयन्त खदान में 1 होल पैक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। सिंगरौली जिले में आए दिन कोल माइंस में हो रही है दुर्घटनाएं सेफ्टी को लेकर बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।