Subscribe Us

बड़ा लोचा-क्या आपने भी बाबा के ढाबा को दिया था डोनेशन..? पुलिस में शिकायत

दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' वाले बाबा पहुंचे थाने, फेमस करने वाले यू-ट्यूबर के खिलाफ की शिकायत



नोखी आवाज़ न्यूज़। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'बाबा का ढाबा' (Baba ka Dhaba) को अभी भी लोगों के दिल पर छाया हुआ है. हालांकि, जिस तरह से लोगों को बाबा का ढाबा को पसंद कर उसे इतना फेमस बना दिया उसी के साथ इस पर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं. दरअसल,  इस वीडियो को पोस्ट करने वाले गौरव वासन (Gaurav Wasan) की इस पहल पर लोगों ने स्वाल उठाने शुरू कर दिए. हालही में एक फेमस यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने बाबा के ढाबा को लोगों के साथ हुआ स्कैम (Scam) बताया है. 


साथ ही उसने गौरव पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का इलज़ाम भी लगाया. ये भी कहा की, गौरव ने बाबा के लिए डोनेशन के नाम पर आए पैसों के साथ हैरा फैरी की है. जिससे देखकर और भी लोगो के मन में ये सवाल आने लगा की कहीं सहीं में गौरव ने लोगों के साथ कुछ गलत किया है.



इसी का जवाब देते हुए गौरव ने अपने पक्ष रखते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें बताया की कैसे उसने बाबा की डोनेशन में आए पैसों को बाबा तक पहुचाया. साथ ही गौरव ने सभी लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब सभी सबूतों के साथ दिया. वीडियो में गौरव ने अपने बैंक के स्टेटमेंट भी दिखाए. वासन ने ये भी कहा थे कि वह सभी सबूत सार्वजनिक डोमेन में डाल देंगे. “जो लोग प्रमाण मांग रहे हैं, वे ऐसा करने में गलत नहीं हैं, और मैं सभी सबूतों को आवश्यक रूप से रखूंगा. ये आरोप सिर्फ मुझे खींचने के लिए लगाए गए हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है! उन्होंने कहा था मैं जल्द ही सभी सबूतों को अपलोड करूंगा, और फिर लोग खुद फैसला कर सकते हैं.



गौरव ने आज फेसबुक पर अपने ऑफिशियल पेज Swaad के जरिए अपनी बैंक स्टेटमेंट्स पोस्ट किए है.  https://www.facebook.com/110050800520205/posts/270065781185372/ जिसमें सभी डोनर्स की डिटेल्ड स्टेटमेंट्स दिखाए गए है, जिसमें बाबा के नाम पर दी गई राशि भी दिखाई गई है. लेकिन, लगता है इसमें भी गौरव के उपर कई सवाल उठाए जा रहे हैं. शेयर किए गए पोस्ट पर कमेंट्स के मुताबिक, लोग अभी भी इस प्रूफ से सहमत नहीं है. 


गौरव की स्टेटमेंट्स में लोगों को यह आशंका है कि इन स्टेटमेंट्स को एडिट किया गया है. कुछ लोगों का यह भी मानना है की स्टेटमेंट्स को Blur किया गया है, और व्यूअर्स इसे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे हैं. लोगों को ये स्टेटमेंट्स देखकर कंफ्यूज भी हो रहे हैं. बैंक से अलग Paytm और कैश के आई डोनेशन पर भी लोगों ने सवाल उठाए. अब सवाल ये उठता है की क्या सही में गौरव ने इन स्टेटमेंट्स के साथ कुछ हैराफैरी की है?