Subscribe Us

आरटीओ में 4 लाख 60 हजार में बिका 0001 नंबर, देर रात तक लगती रही बोली

 



वीआइपी नंबर के लिए लोगों की दीवानगी कायम है। शनिवार रात ख़त्म हुई वीआइपी नंबरों की नीलामी में कार का 0001 नंबर 4 लाख 60 हजार रुपये में बिका है। इस नंबर के लिए तीन दावेदार मैदान में थे। सोमवार को कार्यालय खुलने पर इस बात का पता चलेगा कि किस व्यक्ति या कंपनी ने यह नंबर लिया है।


एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि हर माह में दो बार यह प्रक्रिया होती है। यह इस महीने की दूसरी नीलामी थी। इस बार कार के नंबरों की नई सीरीज शुरू हुई थी। जिसके कारण बेहतर रिस्पांस मिला हैं। कार और दोपहिया सहित करीब 60 नंबर बिक गए हैं। देर रात तक लोग बोली लगाते रहे।


ऐसे होती है नंबर की नीलामी


आवेदक नंबर का बेस प्राइज भर कर बोली प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद अगर कोई दूसरा दावेदार नहीं हो तो बेस प्राइज में ही नंबर मिल जाता है। अगर दूसरा दावेदार आता है तो अधिकतम बोली लगाने वाले को नंबर मिल जाता है। इसके बाद उस नंबर पर 60 दिन में रजिस्टर्ड करवाना जरूरी होता है।।