Subscribe Us

SINGRAULI NEWS शराब ठेकेदार की मनमानी,आबकारी के आदेश के बाद भी नहीं हुई रेट सूची चस्पा 

 


दाम को लेकर होता है विवाद,मामला विदेशी शराब दुकान जयंत का


 



 


अनोखी आवाज सिंगरौली। (आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी) दुकानों में आबकारी के नियमों को अनदेखा कर ठेकेदार लगातार मनमानी कर रहे है। आबकारी विभाग आदेश जारी तो करता है, लेकिन उसके बाद पालन कराने के लिए भूल जाता है। जिसे ठेकेदार की मनमानी बढ़ती जा रही है। ऐसा ही एक मामला अनदेखी से जुड़ा जयंत विदेशी शराब दुकान का प्रकाश में आया। जहां बीते दिनों पूर्व आबकारी विभाग ने जिले में संचालित समस्त देशी-विदेशी मदिरा दुकान पर मदिरा की रेट सूची चस्पा करने का आदेश लागू किया था। लेकिन समय बीतता गया नियम कानून भी शिथिल पड़ता गया। जिससे दुकान में रेट सूची चस्पा ना होने से आए दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।


मनमाने दाम,नियमो की अनदेखी


शराब प्रेमियों की शिकायत और आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानों पर रेत सूची चस्पा करने के लिखित आदेश जारी किए थे लेकिन शराब ठेकेदारों ने नियमो को दरकिनार कर अपनी मनमानी दिखाते हुए मनमाने दर पर शराब की विक्री कर रहे है लिहाजा एक बार पुनः शराब प्रेमियों में आक्रोश पनप रहा है।


 



 


सुस्त आबकारी महकमा,ठेकेदारो की चांदी


जिले में शराब प्रेमियों की लगातार संख्या में इजाफा हो रहा है। गिनने के लिए तो सैकड़ो एनजीओ है लेकिन नशा मुक्ति जैसे अभियान जिले में कभी नही चला। लिहाजा सरकारी निर्देश के बाद भी आबकारी महकमा कुंभकर्णी निद्रा में सो रहा था अब आबकारी अधिकारी बदलने के बाद लगा था कि जिले में अवैध शराब की बिक्री सहित नियम कानून का सही ढंग से फॉलो होगा लेकिन ठीक इसके विपरीत काम हो रहा है लिहाजा जिले में किसी भी शराब दुकान में रेट सूची चस्पा नहीं है अब देखना यह होगा खबर के बाद क्या कार्य अमला कुंभकरण की नींद से उठता है या फिर ऐसे ही अंधेर गर्दी के आलम चलता रहेगा।