Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- महंगी रेत और खदानों के मशीनीकरण के विरोध में एसडीएम देवसर के नाम सौंपा गया ज्ञापन


अनोखी आवाज़ न्यूज़। सिंगरौली/देवसर (संवाददाता- मनीष) जिले की संचालित खदानों में देवसर ब्लॉक के अंतर्गत संचालित रेत खदान में स्थानीय श्रमिकों की उपेक्षा और ग्रामीणों को महंगी दर पर रेत, सरकार के राजस्व की चोरी को रोकने के लिए आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवसर के अध्यक्ष जोखन सिंह के नेतृत्व में एसडीएम देवसर के नाम तहसीलदार राज कुमार रावत को एक ज्ञापन सौंपा गया।


ज्ञापन पत्र में बिंदुवार मांगो को युवा नेता कांग्रेस प्रणव पाठक ने तहसीलदार को बताया और यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर संचालित रेत खदानों से मशीनों की जगह श्रमिकों से रेत लोडिंग का कार्य और स्थानीय ग्रामीण जनों को जिसमें प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास के हितग्राहियों को सस्ती दर पर रेत उपलब्ध न कराई गई तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खदानों के समक्ष धरना देगी औऱ श्रमिकों को एवं स्थानीय लोगों को साथ लेकर विशाल आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञापन पत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कहा गया कि रेत खदानों के सामने धर्म कांटा लगाया जाए जिससे रॉयल्टी की चोरी ना हो और साथ में रेत क्रेता को प्रत्येक गाड़ी में पक्की बिल दी जाए जिससे विक्रेता का जीएसटी नंबर हो साथ में यह उल्लेख हो कि कितना पैसा लिया जा रहा है। और सरकार को जीएसटी के रूप में कितना राजस्व दिया जा रहा है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का ज्ञापन पत्र लेते समय तहसीलदार महोदय ने बताया कि हम तत्काल जाकर देख रहे हैं और आपकी समस्याओं का निराकरण हर संभव करेंगे। ज्ञापन पत्र में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री लल्ला प्रसाद वैश्य, ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण कुमार द्विवेदी, ब्लॉक महामंत्री बी.ड़ी.शर्मा,किसान नेता इंद्रकुमार गुर्जर, जिला उद्दमयी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रसाद शुक्ला, मोहन यादव, अमित कुमार, प्रदीप ,अनुपम, एडवोकेट नरेन्द्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।