एनटीपीसी प्लांट के अंदर पुलिस कर रही सर्च,परिणाम शून्य
अनोखी आवाज सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्यनगर प्लांट में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात ड्यूटी गए संविदा कर्मी के लापता होने की होने का मामला धीरे-धीरे गर्म होता जा रहा है। तीन दिन से युवक का सुराग न लगने से आक्रोशित परिजन विंध्यनगर थाने व एनटीपीसी गेट में जमे हुए है। नजर की टिकटिकी लगाएं हुए है कि अब कुछ सुराग लगेगा। जानकारी के अनुसार लापता अजित दुबे, पिता- राजेंद्र दुबे निवासी- खजूरी एनटीपीसी प्लांट स्टेज 4 पंप हाउस में कई वर्षों से कार्यरत थे। परिजन बताते हैं कि वह हर्रई में कमरा लेकर रह रहा थे, गुरुवार,शुक्रवार की दरमियानी रात्रि ड्यूटी पर गया हुआ था। लेकिन शनिवार को उसके घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की परिजनों ने सूचना विंध्यनगर पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी है।
पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी
धीरे-धीरे परिजनों के सब्र का बांध टूटता था जा रहा है। क्योंकि अजित का सुराग नहीं मिल रहा है। परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। एक युवक घर से ड्यूटी के लिए निकलता है,लेकिन वह दूसरे दिन घर नहीं पहुंचता है। आज तीसरे दिन भी पता नहीं चला। रोतें- बिलखतें मासूम परिजन अंदर ही अंदर चिंतित हो रहें है। वहीं एसपी श्री सोनकर के नेतृत्व में पुलिस खोजबीन कर रही है।लोगों का कहना है कि पुलिस 3 दिन से खाक छान रही है। प्रबंधन पर उचित कार्यवाही न कर मामले को दबाने में जुटी हुई है।
जनप्रतिनिधि मौन,लोगों में रोष
तीन दिन से लापता अजित दुबे का पुलिस सुराग लगाने में जुटी है। वही लोगों का कहना है कि अजित के साथ जिले के जनप्रतिनिधि भी लापता हो गये है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक,जिला अध्यक्ष पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिला अध्यक्ष को लेकर लोगों का आरोप है कि जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट मामले में घंटों चौकी बैठ सकते हैं। लेकिन अजीत दुबे मामले में किसी प्रकार की प्रति की प्रतिक्रिया न देना क्या दर्शाता है। लिहाज़ा पूरे मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर रही है जल्द ही सच सामने आ सकता है। लेकिन जिले की जनप्रतिनिधियों की खामोशी सबको चुभ रही है।