Subscribe Us

SINGRAULI- माडा क्षेत्र में रेत माफिया सक्रिय,कथित पुलिसकर्मी के इशारे पर चल रहा है रेत का खेल

रात-दिन सड़कों पर दौड़ते हैं ट्रैक्टर,ग्रामीण तंग,एसपी से कार्यवाही की मांग



अनोखी आवाज सिंगरौली। जिले में एक तरफ खनिज के अवैध खनन व परिवहन के रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा टीम गठित कर नाका स्थापित कर,  मोबाइल दल टीम बनाकर रेत के उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत का अवैध खनन व परिवहन जोरों पर चल रहा है। जिला प्रशासन के सारे नियम-कानून माडा थाना प्रभारी श्री द्विबेदी के नियम के आगे फीका पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार माडा थाना क्षेत्र के धनहरा नदी से रात-दिन ट्रैक्टर द्वारा नदियों से खनन व परिवहन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। 


पुलिस के संरक्षण पर रेत का खेल...?


जिला प्रशासन जितना भी प्रयास कर लें रेत का अवैध परिवहन का पहिया थम नही सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ऐसा आरोप लगा रहे हैं की लगता है की वास्तव में ग्रामीणों इन रेत माफियो के आतंक से परेशान है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी के प्रोटेक्सन में रेत का कारोबार फल-फूल रहा है। आरोप है कि सड़कों पर रेत लदे ट्रैक्टर दिनभर पुलिस के नज़रों के सामने से परिक्रमा लगाते हैं। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। जिससे साफ जाहिर होता है। कि साहब के संरक्षण पर रेत माफिया क्षेत्र में हाबी होकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।


खाकी वर्दी साइलेंट,खनिज अमला भी बना अंजान


माडा क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं को कौन संरक्षण दे रहा है। इस बात को लेकर सभी के जुवां पर चर्चायो जोर-शोर से है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय नेता दबाव बनाकर माफियों को छूट दिला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर माने तो पुलिस की एंट्री भी माफियाओं को खुला संरक्षण प्रदान कर रही है। हलांकि रेत के अवैध कारोबार पर खनिज अमला भी अंजान बना बैठा है। देखना होगा की रेत के अवैध कारोवार पर पुलिस का शिकंजा चलता है अथवा ऐसे ही अंधेरगर्दी का आलम व्याप्त रहेगा।