Subscribe Us

SINGRAULI-भगवान बचाए ! ऐसे स्कूल संचालक से-पैसे मांगने पर,शिक्षिकाओं को अश्लील शब्दों से करता है जलील 

संचालक के कृत्य से परेशान शिक्षिकाएं पहुंची,कोतवाली लगाई न्याय की गुहार 



 


मामला स्काईलार्क पब्लिक स्कूल का,संचालक मनीष शाह पर लगे गंभीर आरोप


नोखी आवाज सिंगरौली। भगवान बचाए ऐसे विद्यालय संचालकों से जहां जिम्मेदारी पूर्वक पढ़ाने के बाद भी शिक्षकों को वेतन की जगह थाना-पुलिस, का चक्कर लगाना पड़े। जी हां मामला कोतवाली थाना अंतर्गत घुरीताल का है। जहां स्काईलार्क पब्लिक स्कूल कि आधे दर्जन शिक्षिकाएं अपना वेतन पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। आर्थिक तंगी से परेशान शिक्षिकाओं ने कोतवाली में लिखित आवेदन देकर पैसे दिलाने की गुहार लगाई है। कोतवाली में दिए शिकायत पत्र में बताया कि हम लोगों को नवंबर 2019 से मार्च 2020 तक भुगतान नहीं दिया गया है। वही आगे उन्होंने लिखा कि पैसा मांगने पर संचालक द्वारा लोगों के बीच में अभद्र भाषा का प्रयोग कर जलील किया जाता है।


वेतन मांगने पर सार्वजनिक तौर पर करता है जलील


नवरात्रि में उपवास होने के बाद नंगे पांव कोतवाली पहुंची शिक्षिकायों ने बताया कि हम लोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। वहीं जब स्कूल में पैसे मांगने जाते हैं तब संचालक मनीष शाह  द्वारा अश्लील भाषा का उपयोग कर सर्वजनिक तौर पर जलील किया जाता है। थाने पहुंची शिक्षिकाओं ने अपना पूरा दर्द कोतवाली में दर्ज कराया है। अब देखना यह होगा कि अपनी मनमानी के लिए चर्चित स्काईलार्क पब्लिक स्कूल के संचालक पर कब कार्यवाही होती है..? जिस तरह के आरोप है उससे साफ प्रदर्शित होता है स्कूल और संचालक की व्यवस्था ,मानसिकता।


संचालक के कृत्य से परेशान शिक्षिकाओं  के आंखों से छलका दर्द


नाम बड़े दर्शन छोटे वाले स्काई लार्क पब्लिक स्कूल के संचालक के ऐसे कृत्यों की चहुओर निंदा हो रही है। पीड़ित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को प्रतिलिपि में शिकायत पत्र भेजा है। सर्दी, गर्मी,धूल, धूप,बारिश के बाद भी लगातार शिक्षण कार्य करने वाली शिक्षिकाओं का दर्द कोतवाली में उस वक्त छलका जब 2 दिन से लगातार कोतवाली के चक्कर लगाते-लगाते वेतन की आस में अपनी बयान दर्ज करवा रही थी। हालांकि सूत्र बताते है कि स्कूल संचालक एक बड़े कांग्रेसी नेता के लगातार संपर्क में है यदि सीधा कहे कि उन्ही के संरक्षण में रौब दिखा रहा है तो कोई बड़ी बात नही होगी। हालांकि संचालक के ऊपर जिस तरह का आरोप है उसके बाद देखना यह होगा कि पुलिस आगे क्या करती है...? ऐसे संचालक के ऊपर कार्यवाही करती है अथवा मामले को यू ही रफा-दफा कर दिया जाएगा..?



इनका कहना है- मैं जो भी उचित वेतन हो रहा है देने को तैयार हूं,जब काम नही की है तो उस माह का मैं वेतन किस आधार पर दु।


मनीष शाह,संचालक स्काई लार्क पब्लिक स्कूल


 


 


 


संचालक के कृत्य से अगले भाग में उठेगा पर्दा- कुछ ऑडियो और वीडियो के साथ- तबतक देखते और पढ़ते रहिये अनोखी आवाज़ न्यूज़ नेटवर्क