Subscribe Us

नरसिंहपुर-ब्राह्मण समाज ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 देश के विभिन्न स्थानों पर ब्राह्मणों की निर्मम हत्याओं  के दोषियों को फांसी की सजा व परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग




अनोखी आवाज न्यूज़ नरसिंहपुर ।( अंकित शुक्ला)  ब्राह्मण समाज ने विगत दिवस नरसिहपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को  ज्ञापन सौंपा। जिसमें ब्राह्मण समाज ने कहा कि  राजस्थान में मंदिर में पूजा करने वाले वृद्ध  पुजारी को जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई थी । पुजारी भिक्षा मांग कर  परिवार का भरण पोषण करता था । जिसकी 6 पुत्र थी जिसमें में एक मानसिक विच्छिगत है और पुजारी भरण पोषण करता था  उत्तरप्रदेश के बागपत में साधु की हत्या तथा गोंडा में पुजारी की गोली मारकर निर्मम हत्या से संपूर्ण ब्राह्मण समाज बहुत आक्रोशित एवं व्यथित है इसलिए इन निर्मम कृत्य  को करने बालों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के माध्यम से फांसी दिलाने अनुरोध किया। व मृतकों को 50 50 लाख रुपए का मुआवजा देने  , एक आश्रित  को अनुकंम्पा नियुक्ति व प्रत्येक के  परिवार को आवास प्रदान करने की मांग। इस मौके पर  सनातन ब्राह्मण समाज के जिला पंकज महाराज ,नवीन पांडे , सुशील दुबे विजय दुबे , देवेंद्र पाठक, मदन दुबे , रीतेश उपाध्याय , प्रभात तिवारी, राकेश महाराज , रामसेवक रिक्षारिया, आशीष कुमार दुबे , रोहित तिवारी ,प्रियाशु महाराज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।