Subscribe Us

लूट के आरोपियों की जमानत निरस्त कर भेजा गया जेल

 



अनोखी आवाज़ न्यूज़। फरियादी रजनीश यादव ने रामपुर थाने में रिपार्ट किया कि दिनांक 15.10.2020 को फरियादी व उसका भाई रोहित यादव निवासी सहिजना रीवा एक कार्यक्रम में अपनी मोटर साईकिल क्र. एम.पी. 15 एम.वाय. 5006 से धौरहारा सीधी गया था। लौटते समय गड्डी पहाड़ में तीन आदमियों ने रोक लिया और चैन व डंडे से मारने लगे तथा तलाशी लेकर मोबाईल, पर्स और 1620 रूपए छुड़ा लिए और फरियादी की मोटर साईकिल लेकर गड्डी पहाड़ की तरफ भाग गए। 


  फरियादी व उसके साथी को मारपीट से घुटना, पीठ एवं सिर में चोट भी आई थी। फरियादी द्वारा आरोपियों की कद-काठी व मोटर साईकिल में नफीस टेंट हाउस लिखा बताए जाने पर रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा अपराध क्र. 754/2020 धारा 394 आई.पी.सी. पंजीबद्ध करके आरोपीगणों नफीस पिता मो. सब्बी र निवासी गोविंदगढ़ उम्र-20 वर्ष, सरीफ खान पिता मुसतार दिल उम्र-24 वर्ष निवासी अमिरती रीवा एवं संतोष पटेल पिता मुनेन्द्र  उम्र-24 वर्ष निवासी कोरिगवां सीधी को गिरफ्तार करके न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रामपुर नैकिन के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आरोपीगणों द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन का विरोध शासन की तरफ से एडीपीओ श्री विक्रम कु. दुबे ने किया। परिणामस्वरूप माननीय न्यायालय ने सभी आरोपीगणों को न्या यिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।