बेटे बहु को घर से बाहर निकालने की बात को लेकर चल रहा था विवाद
अनोखी आवाज न्यूज़ बड़वानी - बेटे द्वारा सर में लठ्ठ मारकर अपने ही पिता की हत्या करने के मामले में पुलिस थाना बड़वानी के द्वारा आरोपी अर्जुन पिता स्वर्गीय किशोर निवासी ग्राम पिपलाज थाना बड़वानी को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी जैनुल आब्दीन के समक्ष प्रस्तुत किया गया,न्यायालय द्वारा आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेजे जाने का आदेश प्रदान किया गया।
अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 16/10/2020 को शाम 7 बजे ग्राम पिपलाज में मृतक पिता किशोर और पुत्र अर्जुन के बीच बेटे अर्जुन और उसकी पत्नी को घर से बाहर निकालने की बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।आरोपी बेटे अर्जुन ने अपने पिता के साथ मारपीट की व अपने पिता को झगड़े में सिर में लठ्ठ मार दिया जिससे मृतक किशोर को सर में दायीं तरफ चोट आई।रात्रि में मृतक किशोर की तबियत ज्यादा खराब हो गई ,उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मृत्यु हो गई।स.उ.नी. आर. के. लोवंशी थाना बड़वानी द्वारा मर्ग कायम किया गया।मर्ग जाँच पश्चात आरोपी के विरुद्ध F I R पंजीबद्ध की गई तथा आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।