Subscribe Us

धारदार तलवार के साथ के अभियुक्त रमसू गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

अनोखी आवाज न्यूज झाबुआ। न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता ने धारदार तलवार लेकर आम जनता को भयभीत करने वाले अभियुक्त रमसू को जेल भेजा।



अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार घटना दिनांक 4 अक्टूबर 2020 की शाम 5:30 बजे स्थान मेघनगर रंभापुर रोड पंचकुंई फाटा ग्राम बेड़ावली मेघनगर में एक व्यक्ति धारदार तलवार लेकर आम रोड पर घुम रहा था। जिससे आम जनता भयभीत हो रही थी। मेघनगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रमसू पिता खेमचंद भूरिया निवासी झारा डाबर बताया। पुलिस द्वारा उसके हाथ में लिए तलवार को सार्वजनिक स्थान पर रखने एवं लेकर घूमने के संबंध में अभियुक्त से लाइसेंस मांगा ।लाइसेंस नहीं होने पर मौके पर तलवार जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया । थाना मेघनगर पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 -बीआयुध अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त की न्यायिक अभिरक्षा स्वीकार करते हुए जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।