Subscribe Us

भाजपाई और कांग्रेसियो की आपसी भिड़ंत,मारपीट और बंदूक दिखाकर धमकाने की चर्चा

 



अनोखी आवाज सिंगरौली। नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 18 में आज भाजपाई और कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। जहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।



बताया जा रहा है कि एक ओर से मंडल अध्यक्ष जयंत देवेश पांडे और दूसरी ओर से अखिलेश सिंह आमने-सामने थे। विवाद का कारण वोटर आईडी में नाम जुड़वाना बताया जा रहा है ।विवाद कुछ इस तरह बढ़ा की एक पक्ष ने तो बंदूक तक तान ली हालांकि दोनों पक्ष जयंत चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस उक्त मामले पर क्या कार्रवाई करती हैं..?